भारत और अफगानिस्तान का मैच लो-स्कोरिंग होने के बावजूद बेहद रोमांचक रहा। 2019 वर्ल्ड कप के सफर में अभी तक अजेय रही टीम इंडिया को मैच पर पकड़ पाने के लिए आखिर तक दम लगाना पड़ा। जिस तरह से अफगानिस्तान की टीम ने टीम इंडिया को टक्कर दी, उसे देखते हुए क्रिकट के फैन्स शाबाशी देते नहीं थक रहे। 224 रन पर विराट के दिग्गजों को रोकने के बाद बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया। मैच में कई बार उतार-चढ़ाव का दौर देखा गया। लेकिन, आखिरकार बुमरा और मोहम्मद शमी की धारधार गेंदबाजी ने टीम इंडिया को 11 रन से जीत दिलाने में अहम योगदान निभाई।
इस बेहद ही रोमाचंक मैच में अफगानिस्तान की बैटिंग और बॉलिंग की काफी सराहना हो रही है। हारने के बावजूद लोगों ने अफगान टीम की काफी सराहना की। ट्विटर पर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी खुद को अफगानिस्तान की टीम की बड़ाई करने से नहीं रोक पाए। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमने जीत हासिल की, लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया। उन्हें खुद पर गर्व कर सकते हैं। आखिर में बुमरा और शमी ने भारत को बचा लिया। शमी को हैट्रिक विकेट लेने की बधाई।”
We won but an outstanding effort from Afghanistan. They can be very proud. Bumrah and Shami saved it for India in the end. Congratulations to @MdShami11 on the Hat-trick. #INDvAFG
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 22, 2019
जबरदस्त बल्लेबाज सुरेश रैना भी अफगानिस्तान की शान में अपनी बात रखी, उन्होंने कहा कि शानदार प्रदर्शन के लिए अफगानिस्तान को फुल मार्क दिया जाना चाहिए। भारत के खिलाफ मैच को वे आखिर तक ले गए। रैना ने शमी को हैट्रिक विकेट लेने पर बधाई भी दी।
Phew! Made to work hard for that one. Full marks to Afghanistan, pushed India till the finish line. Champion spell by hattrick hero @MdShami11 #INDVAFG #CWC19 pic.twitter.com/DuxZOsFFgR
— Suresh Raina?? (@ImRaina) June 22, 2019
पूर्व क्रिकेटर और वर्ल्डकप में टीवी कॉमेंट्री कर रहे खेल विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने बुमराह और शमी की हैट्रिक को लाजवाब बताया। साथ ही भारत के अजेय होने पर शुभकामना भी दी।
Shami took a hat-trick but the penultimate over by Bumrah set it up. Indian bowlers saved the day. Excellent. India remains unbeaten…. #CWC19 #IndvAfg
— Aakash Chopra (@cricketaakash) June 22, 2019
वहीं दिग्गज बल्लेबाज और हालही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले युवराज सिंह ने भी डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर की।
Outstanding death bowling by india @yuzi_chahal @Jaspritbumrah93 kept his cool in the last over @MdShami11 many congratulations on your hatrick @imVkohli well played well led
— yuvraj singh (@YUVSTRONG12) June 22, 2019
वहीं, क्रिकेट के दूसरे जानकारों ने टीम इंडिया के बजाय अफगानिस्तान की टीम की सराहना की। लोगों ने कहा मैच हार गए, लेकिन सभी का दिल जीत लिया।
Lost the game, won everyone’s heart #Afghanistan #CWC2019
— Cricketwallah (@cricketwallah) June 22, 2019
अंतरराष्ट्रीय स्तर के लेखक एवं राजनीतिक टिप्पणीकार तारेक फतह भी भारत-अफगानिस्तान मैच पर अपना कॉमेंट देने से खुद को नहीं रोक पाए। फतह ने लिखा, “क्रिकेट वर्ल्ड कप के कड़े मुक़ाबले में मोहम्मद शमी की हैट्रिक की बदौलत भारत ने अफगानिस्तान को मात दी।” फतह ने कहा कि अफगानिस्तान ने भारत को शानदार चुनौती दी।
Muhammad Shami gets a hat-trick as India beats Afghanistan in a nail biter at the World Cup of Cricket.
A hat-trick and that too on the last ball and at a World Cup match. What a historic performance. This is cricket. And an incredible challenge by Afghanistan. #INDvAFG pic.twitter.com/oaUjTtxT9L
— Tarek Fatah (@TarekFatah) June 22, 2019
वहीं टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने भी कहा, “अफगानिस्तान ने आज फैन्स के दिल जीत लिए। काफी उम्दा खेले और भारत जीत हासिल करने को लेकर भाग्यशाली रहा। मोहम्मद शमी को हैट्रिक की विशेष शुभकामना।”
Afghanistan won a lot of new fans today. Played superbly and India were lucky to win this.any congratulations to @MdShami11 on a World Cup Hat-trick #INDvAFG
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) June 22, 2019

