केरल के क्रिकेट खिलाड़ी संजू सैमसन शनिवार को अपनी क्लासमेट चारुलता से शादी के बंधन में बंध गए हैं। चारुलता कॉलेज में सैमसन की क्लासमेट थी और तभी से दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। हलांकि, पांच साल इस पुराने लव स्टोरी का खुलासा सैमसन ने खुद फेसबुक के जरिए किया था। सैमसन ने एक पोस्ट के माध्यम से लोगों को बताया था कि वह 22 दिसंबर को चारू से शादी करेंगे। उन्होंने कहा था कि 22 अगस्त, 2013 को रात के 11.11 बजे मैंने चारू को एक ‘हाई’ भेजा था। उस दिन से लेकर अब तक पांच साल हो चुके हैं और मैं उनके साथ एक फोटो पोस्ट करने का इंतजार कर रहा था और दुनिया को बताना चाहता था कि मैं इनसे प्यार करता हूं और यह मेरे लिए कितनी खास हैं।” बता दें कि इवानियोस कॉलेज में साथ पढ़ते-पढ़ते दोनों एक-दूसरे के करीब आए और घरवालों के सामने शादी की इच्छा जाहिर की। इसके बाद दोनों के घरवालों ने भी इस रिश्ते को हरी झंडी दे दी।
चारू के पिता बी.रामेश कुमार एक वरिष्ठ पत्रकार हैं। चारू वर्तमान में पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। वहीं संजू सैमसन अभी भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि, उन्हें भारत की ओर से टी-20 में डेब्यू करने का मौका मिल चुका है। इस सीजन केरल की ओर से रणजी ट्रॉफी में संजू सैमसन का प्रदर्शन शानदार रहा है। वहीं वर्ल्ड कप से पहले संजू के पास आईपीएल में अपनी काबिलियत दिखाने का बड़ा मौका होगा।
इस सीजन आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स की टीम ने संजू सैमसन को रिटेन किया है। पिछले साल संजू सैमसंग को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ रूपये में खरीदा था। संजू सैमसन के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक कुल 81 मैच खेले हैं। जिसमें उनके नाम 1867 रन दर्ज है। इस दौरान संजू 1 शतक और 10 अर्धशतक अपने नाम करने में कामयाब रहे।