भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां अब बॉलीवुड में किस्मत आजमाएंगी। पूर्व मॉडल हसीन जहां ने निर्देशक अमजद की अगली फिल्म ‘फतवा’ साइन की है। जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में हसीन जहां एक जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म की शूटिंग इसी साल होने की उम्मीद है। ‘डीएनए’ से बातचीत करते हुए हसीन जहां ने कहा कि मुझे मेरे और मेरे बच्चे के लिए कुछ करना होगा। मुझे कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पैसों की भी जरूरत है। मेरे पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं है।
अमजद खान ने मुझे इस फिल्म में काम करने के लिए कहा और मैं तैयार हो गई। जानकारी के मुताबिक अगर सब कुछ योजना के मुताबिक ठीक रहा तो ‘फतवा’ की शूटिंग इसी साल अक्टूबर के महीने से शुरू हो जाएगी। कुछ दिनों पहले इस पूर्व मॉडल ने एक फोटो शूट भी करवाया था और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
इधर फिल्म के निर्देशक अमजद खान न कहा है कि उन्होंने हसीन जहां को विवादों के चलते साइन नहीं किया बल्कि यह फिल्म की स्क्रिप्ट को ध्यान में रखकर किया गया है। अमजद खान ने बतलाया है कि उनकी फिल्म दंगे पर आधारित होगी जिसकी शुरुआत पश्चिम बंगाल में होती है और फिर धीरे-धीरे यह पूरे देश में फैल जाता है।
निर्देशक अमजद खान के मुताबिक फिल्म के दो किरदार फिल्म में रंग भरने का काम करेंगे। इनमें से एक हिंदू तथा दूसरा मुस्लिम होगा। अमजद खान ने कहा कि हसीन जहां फिल्म में रिपोर्टर की भूमिका में होगी जो इन दोनों को एक साथ लाने में अहम भूमिका अदा करेंगी । उन्होंने कहा कि मैं हसीन जहां को काफी लंबे समय से जानता हूं और वो काफी मजबूत महिला हैं।
आपको बता दें कि रियल लाइफ में इंडियन प्रीमियर लीग की चीयरलीडर रह चुकी हसीन जहां ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाद मोहम्मद शमी से शादी की थी। लेकिन अब हसीन जहां और उनके पति के बीच विवाद हो चुका है। हसीन जहां ने अपने पति और क्रिकेटर मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, दुष्कर्म और मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस पति-पत्नी को एक बेटा और बेटी भी है।