कर्नाटक के बल्लेबाज करूण नायर ने राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस महान बल्लेबाज ने इंडियन प्रीमियर लीग में उन्हें जो मौके दिये, वे उनकी प्रगति में काफी अहम साबित हुए। नायर (28 वर्ष) ने चैट शो Cow Corner Chronicles में कहा, ”मुझे लगता है कि मैं आज जो क्रिकेटर बना हूं, उसमें उन्होंने (राहुल द्रविड़) ने बहुत बड़ी भूमिका अदा की है। उन्होंने राजस्थान रायल्स के लिये मुझे आईपीएल में मौके दिये।”
टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय नायर ने कहा, ” राहुल द्रविड़ जैसे महान खिलाड़ी का मेरे जैसे घरेलू क्रिकेटर पर इतना भरोसा दिखाना, सचमुच काफी संतोषजनक था और मैंने खुद से कहा कि मैं भी आईपीएल में खेल सकता हूं।” भारत के लिये छह टेस्ट और दो वनडे खेलने वाले नायर ने कहा, ”मैं आईपीएल में खेल सकता हूं। यह काफी प्रेरणादायी था और उनके द्वारा मौका मिलने से मेरे आत्मविश्वास में काफी बढ़ोतरी हुई।”
द्रविड़ के मार्गदर्शन में नायर दो आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिये खेले। वह इन दोनों फ्रेंचाइजी के मेंटर थे। खेल के पारंपरिक प्रारूप में 13,288 रन बनाने वाले द्रविड़ के बारे में बात करते हुए नायर ने कहा, ”जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, हमेशा उनसे प्रेरणा लेता था। वह भी मेरे ही राज्य से थे इसलिये हम हमेशा उन्हें मैदान पर खेलते हुए देखने जाते थे, जब भी मौका मिलता था या फिर टीवी पर देखते थे।” नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में नाबाद 303 रन बनाये थे।
2016 में भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले करुण नायर ने छह इंटरनेशनल टेस्ट और 2 वनडे टेस्ट मैच खेले हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था, वहीं 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था। जोधपुर में जन्में इस क्रिकेटर का नाम पर 374 इंटरनेशनल रन है, जिसमें एक शतक शामिल है, वहीं 2 वनडे में 46 रन हैं। हालांकि नायर 2017 के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला टेस्ट और इंटरनेशनल मैच खेला था।
भाषा के इनपुट के साथ।

