क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के 20 साल के प्रतिबंध के बावजूद भारतीय मूल के क्रिकेटर गुलाम बोदी को अब भी देश के भ्रष्टाचार रोधी कानून के तहत आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा। इस कानून को वर्ष 2000 दिवंगत हैंसी क्रोन्ये से जुड़े मैच फिक्सिंग प्रकरण के बाद लागू किया गया था। बोदी ने 2015 रैम स्लैम टी20 चैलेंज सीरीज के दौरान मैच फिक्स करने के प्रयास करने के आरोप स्वीकार किए थे जिसके बाद उन पर 20 साल का प्रतिबंध लगा था।

सीएसए की भ्रष्टाचार और सुरक्षा इकाई की जांच के बाद पिछले साल 31 दिसंबर को बोदी पर मैच फिक्स करने का प्रयास करने के आरोप लगाए गए थे। खिलाड़ियों के लिए भ्रष्टाचार रोधी संहिता के नियमों के तहत बोदी के पास इन आरोपों का जवाब देने लिए 18 जनवरी तक का समय है।