अम्बाती रायडू ने विश्व कप के मैच देखने के लिये ‘3डी चश्मों का आर्डर’दे दिया क्योंकि इस महासमर के मद्देनजर चुनी गयी भारतीय टीम में विजय शंकर ने ‘तीनों विभागों में काबिलियत’ के बूते उन्हें पीछे छोड़ दिया।भारत की विश्व कप टीम में चौथे स्थान की दौड़ में ऑलराउंडर शंकर को 33 वर्षीय रायडू पर तरजीह देकर चुना गया। रायडू ने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘विश्व कप देखने के लिये 3डी चश्मों के नये सेट का आर्डर कर दिया है। ’’

रायडू को तब निराशा हाथ लगी जब उनका नाम टीम से बाहर कर दिया गया जबकि कुछ महीने पहले कप्तान विराट कोहली ने चौथे नंबर के स्थान के लिये उनके नाम को अहम बताया था। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने चयन को सही ठहराते हुए कहा था, ‘‘हमने रायडू को कुछ मौके दिये लेकिन विजय शंकर का प्रदर्शन 3 डी रहा है। अगर मौसम थोड़ा खराब है तो वह बल्लेबाजी कर सकता है, वह गेंदबाजी कर सकता है और वह एक क्षेत्ररक्षक है।  विजय शंकर को चौथे नंबर के लिया चुना जा रहा है।’’

दरअसल  कहा जा रहा है कि रायडू ने मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद द्वारा विजय शंकर को लेकर किए गए कमेंट पर  तंज कसा है।अंबाती रायडू के इस ट्वीट के बाद ट्विटर पर लोगों ने खूब मजे लिए हैं किसी ने अंबाती रायडू के समर्थन में कमेंट किया है तो किसी ने उनके टीम में ना चुने जाने से खफा होने को लेकर ट्वीट किया है।

Ambati Rayudu,
अंबाती रायुडू ने विश्व कप टीम में ना चुने जाने के बाद मजेदार ट्वीट किया है।

विश्व कप के लिए टीम इंडिया- 

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रवीेंद्र जडेजा, मो. शमी, विजय शंकर।