Cricket World Cup 2019, क्रिकेट विश्व कप 2019 Google Doodle: क्रिकेट वर्ल्ड कप के महाकुंभ का आज से आगाज हो जाएगा। इस महाकुंभ का लोग बेसबरी से इंतजार कर रहे थे। वर्ल्ड कप में इसबार 10 देशों की टीमें हिस्सा ले रही हैं। पिछली बार यानि की 2015 के वर्ल्ड कप में 14 टीमें शामिल थीं। क्रिकेट प्रेमी इस महाकुंभ के जश्न में डूब चुके हैं। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने भी अपने चिर-परिचित अंदाज में इस महाकुंभ को सेलेब्रेट कर रहा है।
गूगल ने अपने होम पेज पर एक कलरफुल डूडल बनाया है। इसमें एक गेंदबाज बॉलिंग करता हुआ दिख रहा है जबकि बल्लेबाज उसे हिट करता हुआ। इसके साथ ही एक फील्डर गेंद को उछलकर पकड़ता हुआ। यह डूडल देखने में काफी आकर्षक लग रहा है। इस डूडल की खास बात यह है कि अगर यूजर इसपर क्लिक करते हैं तो वर्ल्ड कप के मैच से जुड़ी समय सारिणी उपलब्ध हो जाती है।
बता दें कि इसबार का वर्ल्ड कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है। इंग्लैंड और वेल्स के 11 अलग-अलग स्टेडियम इन मैचों के मेजबानी करेंगे। सेमीफाइनल मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड और एजबेस्टन में खेला जाएगा। जबकि 14 जुलाई को नॉर्थवेस्ट लंदन में फाइनल मैच खेला जाएगा।
बता दें कि इंग्लैंड और वेल्स इससे पहले 1975, 1979, 1983 और 1999 में वर्ल्ड कप की मेजबानी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप इतिहास में अबतक की सबसे बेहतरीन टीम रही है। उसने अबतक 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में यह खिताब अपने नाम किया है। जबकि वेस्ट इंडीज ने 1975 और 1979 में वर्ल्ड कप जीता था। वहीं भारत ने 1983 और 2011 में यह खिताब अपने नाम किया। वहीं बात करे अन्य विजेता टीम की तो 1992 में पाकिस्तान और 1996 में श्री लंका ने भी वर्ल्ड कप अपने नाम किया।