कोविड-19 की वजह से लंबे समय से खेल की गतिविधियां रुकी पड़ी हैं। लॉकडाउन के चलते कई बड़े टूर्मानेंट या तो स्थगित कर दिए गए हैं या फिर उनकी डेट्स आगे बढ़ाई गई हैं। लंबे समय से क्वारंटीन में बैठे क्रिकेट फैंस भी मैदान पर चौके-छक्कों लगाने वाले क्रिकेटर्स को याद कर रहे हैं। उतना ही क्रिकेटर्स भी अपने चाहने वालों को इन दिनों कर रहे हैं। लेकिन इसी खेल से जुड़े एक दिग्गज को क्रिकेट महाबोरिंग गेम लगता है। जी हां, यह बात 1983 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले सुनील गावस्कर ने खुद बयां की है।
हाल ही में गावस्कर एक चैनल के क्रिकेट प्रोग्राम का हिस्सा बनें। जहां पर उन्होंने क्रिकेट से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं। इसी के साथ ही उन्होंने पुराने और मौजूदा क्रिकेट के अंतर को लेकर भी चर्चा की। इसी दौरान, जब गावस्कर से पूछा गया कि हम लोग तो लॉकडाउन में आपके पुराने मैच देखकर वक्त गुजार लेते हैं तो क्या आप भी कभी अपने पुराने मैचों को देखते हैं?
इस सवाल के जवाब में गावस्कर ने कहा, ”मैं कभी भी अपने पुराने मैचों को नहीं देखता। मुझे पुराने मैच देखा बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मैंने कभी पुराने मैच नहीं देखे।” जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने प्रतिउत्तर में कहा, ”सच कहूं तो क्रिकेट मुझे सबसे बोरिंग गेम लगता है। मुझे इसे देखने में बिल्कुल भी मजा नहीं आता…अब काम करना पड़ता है..तो कॉमेंट्री तो करनी ही पड़ेगी।”
हालांकि सुनील गावस्कर को मौजूदा समय का क्रिकेट पसंद है। 70 साल के गावस्कर कहा, ”मुझे आज कल के क्रिकेट काफी मनोरंजक लगते हैं। पुराने वक्त से अब क्रिकेट में काफी विकास हुआ है। अब क्रिकेट में अलग-अलग गेम देखने को मिलते हैं। बड़े-बड़े शॉट्स देखना भी काफी पसंद है। पहले के दौर में क्रिकेट इतना मनोरंजक नहीं था जितना कि अब हो गया है। इसीलिए मैं पुराने नहीं, बल्कि नए क्रिकेट मैचों को देखना पसंद करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा, क्रिकेट के लिए वक्त मुश्किल है, कोरोनावायरस का इफेक्ट किसी को पता नहीं है। डॉक्टरों ने सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह दी है, फिर भी ये वायरस कम नहीं हो रहा है। ये वायरस टेस्टिंग के साथ बढ़ता जा रहा है, मुझे लगता है कि अक्टूबर तक क्रिकेट खेलना मुश्किल होगा। इंग्लैंड वाली सीरीज देखकर पता लगेगा कि क्रिकेट कैसे होगा।
E-Salaam Cricket के दौरान इंडिया के पूर्व कप्तान गावस्कर ने अपने बारे में कहा, लॉकडाउन में आलसी बन गया था और लंबी दाढ़ी बना ली थी। अगर लॉकडाउन और बढ़ा तो दाढ़ी बढ़ा लूंगा।


