भारतीय टीम में पिछले कुछ समय से फिनिशर की भूमिका निभाने वाले दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। कार्तिक के मौजूदा प्रदर्शन को देखकर वनडे सीरीज से ड्रॉप किया जाना क्रिकेट फैंस पचा नहीं पा रहे हैं। क्रिकेट फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए ऐसा करने के पीछे की वजह पूछ रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के आखिरी ओवर में कार्तिक भले ही टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं रहे हों, लेकिन कई अहम मौकों पर उन्होंने टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की है। साल 2018 के निदास ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले दिनेश कार्तिक वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं? यह सवाल भी फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। क्रिकेट दिग्गज लगातार युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में मौका देने की बात कर रहे हैं, ऐसी स्थिति में टीम में अपनी जगह बनाना कार्तिक के लिए मुश्किल हो सकता है।
बता दें कि केएल राहुल की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिये भारतीय टीम में वापसी हुई लेकिन चयनकर्ताओं ने दिनेश कार्तिक को बाहर कर दिया जबकि युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय के रूप में टीम में नया चेहरा शामिल किया। भारत 24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में दो टी20 इंटरनैशनल और पांच वनडे मैच खेलेगा। यह उसकी 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप से पहले आखिरी सीरीज होगी।
राहुल ने भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ दो अनधिकृत टेस्ट मैचों में अर्धशतक जमाकर टीम में वापसी की। ऑस्ट्रेलिया में वह रन बनाने के लिये जूझते रहे और इस बीच एक टीवी कार्यक्रम में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण उन्हें स्वदेश बुला दिया गया था। इसके बाद उन्हें फार्म हासिल करने के लिये घरेलू मैचों में खेलने के लिये कहा गया था।