IND vs RSA, 3rd Test, South Africa tour of India, 2019: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली मैदान पर मस्ती भरे मूड में नजर आते रहे हैं। फील्डिंग के दौरान वह अपना शत प्रतिशत देने की कोशिश करते रहते हैं और हर गेंद पर करीब से नजर रखते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भी कोहली अपने ही अंदाज में नजर आए। विराट कोहली की एक तस्वीर को बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर शेयर कर फैंस से उसका कैप्शन मांगा। दरअसल, इस तस्वीर में कोहली अपने हाथों की अंगुलियों को उठाकर आंखे दिखाते दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे विराट मैदान पर किसी को डराने का प्रयास कर रहे हैं। कोहली के इस अंदाज को देख कुछ फैंस को सिंघम की याद आ गई तो कुछ ने कोहली के लिए फिल्म ‘गली बॉय’ का सॉन्ग ‘शेर आया शेर’ गाना ही लिख दिया। वहीं कुछ ने कप्तान की तुलना भूत से भी कर दी।

बता दें कि रांची टेस्ट में भारतीय टीम का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। भारत के 497 रनों के जवाब में अफ्रीकी पहली पारी महज 162 रन पर सिमट गई। अफ्रीका के लिए चोटिल ऐडन मार्कराम की जगह खेल रहे हमजा (79 गेंद में 62 रन) और तेंबा बावुमा (32) ने चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका की पारी को कुछ समय तक संभालने का काम जरूर किया, लेकिन वह टीम को फॉलोऑन से नहीं बचा पाए।

अफ्रीका 16 रन पर तीन विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद तेंबा बावुमा और हजमा ने टीम को संभाला। हमजा ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का मारा। उन्होंने अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर छक्के के साथ अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उमेश यादव ने दिन के पहले ओवर में ही देर से स्विंग होती गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (01) को बोल्ड कर दिया जिससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 16 रन हो गया।

हमजा शुरुआत में भाग्यशाली रहे जब गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया लेकिन यह पहली स्लिप में खड़े विराट कोहली के हाथों तक पहुंचने से पहले जमीन को छू गई। हमजा हालांकि जल्द ही लय में आ गए और उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट खेले। उन्होंने भारत के तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों के खिलाफ आसानी से बाउंड्री लगाईं। बावुमा ने भी उनका अच्छा साथ निभाया। दोनों ने दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया और इस बीच हमजा ने अर्धशतक भी पूरा किया।