आईपीएल 10 के लिए हुए आॅक्शन से पहले केरल से बाहर कुछ मुठ्ठी भर लोग ही होंगे, जिन्होंने बेसिल थम्पी का नाम सुना होगा। बेसिल थम्पी रणजी ट्रॉफी में केरल टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं। वो पहली बार उस समय सुर्खियों में आए जब उन्होंने आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस के खिलाफ बल्ले से कहर बरपा रहे क्रिस गेल को एक शानदार यॉर्कर गेंद पर पगबाधा आउट कर दिया। आईपीएल में इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने अपना पहला विकेट क्रिस गेल के रूप में लिया। उसके बाद से ही बेसिल थम्पी गुजरात लायंस की ओर से सबसे प्रभावी गेंदबाजी कर रहे हैं। डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर गेंदों का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं है। जहां गुजरात के अन्य गेंदबाज रन लुटाते हैं, वहीं बेसिल थम्पी एक तरफ से अपनी धारदार गेंदाबाजी का नमूना पेश करते रहते हैं। बेसिल थम्पी ने हालांकि आईपीएल के सात मुकाबलों में सिर्फ तीन विकेट ही हासिल किए हैं, लेकिन उनकी यॉर्कर गेंद की तारीफ कई पूर्व गेंदबाजों ने की है। वह अच्छी गति के साथ गेंदबाजी करते हैं। बेसलि थम्पी की एवरेज स्पीड 140 किमी प्रतिघंटा है।
बेसिल थम्पी ने अपने जीवन का अधिकांश समय एर्नाकुलम में गुजारा है और वहीं पर क्रिकेट खेलकर बड़े हुए हैं। बेसिल थम्पी एस श्रीसंत के बहुत बड़े प्रशंसक हैं। बेसिल थम्पी इस बारे में कहते हैं, ‘मुझे शांताकुमारन श्रीसंत का गेंदबाजी एक्शन काफी पसंद है। मैं उनकी गति और आक्रमकता का भी कायल हूं। मैं भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाहता हूं और अपनी गेंदबाजी के दम पर नाम कमाना चाहता हूं।’ बेसिल थम्पी 140 किमी प्रतिघंटा की औसत गति से गेंदबाजी करते हैं और यॉर्कर गेंद को अपना अचूक हथियार मानते हैं। वो कहते हैं, ‘मेरे पास गति है जो बल्लेबाजों को परेशान करती है। मैं यॉर्कर गेंद डालने के लिए काफी अभ्यास करता हूं, जिससे मुझे डेथ ओवर्स में किफायती गेंदबाजी करने में आसानी होती है। टी20 क्रिकेट में यॉर्कर का बहुत महत्व होता है।’ बेसिल थम्पी ने यॉर्कर गेंद डालने की प्रैक्टिस टेनिस बॉल से की है। उनके कोच ने इसमें उनकी काफी मदद की है और वो परफेक्ट यॉर्कर डाल कर काफी खुश हैं।
बेसिल थम्पी आॅस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा को भी धन्यवाद देते हैं। एमआरएफ पेस फाउंडेशन में उन्हें मैक्ग्रा से काफी महत्वपूर्ण टिप्स प्राप्त हुए थे। बेसिल थम्पी ने बताया, ‘मैक्ग्रा ने मुझसे कहा कि मेरे पास काफी अच्छी गति है और मुझे इसे बनाए रखना चाहिए। जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझे लगता है कि वो सबसे अच्छा सुझाव था, जो मुझे ग्लेन मैक्ग्रा ने दिया था। मैंने उनसे तेज गेंदबाजी की बारीकियां सीखी हैं।’ अब तक आईपीएल में बेसिल थम्पी की यॉर्कर गेंदबाजी का विराट कोहली, गौतम गंभीर और एबी डीविलियर्स जैसे बल्लेबाजों के पास कोई तोड़ नहीं रहा है।

