दिल्ली शूटिंग वर्ल्ड और औलपिंक टेस्ट रद्द होने के बाद अब कोरोनावायरस का असर इंडियन प्रीमियर लीग पर भी पढ़ने लगा है। जो लोग आईपीएल के मैच को लाइव देखना चाहते थे उनके लिए एक बुरी खबर है। खबरों की मानें तो 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होना वाला मैच बिना दर्शकों के होगा। जी हां, ऐसा पहली बार होगा कि कोई मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। महाराष्ट्र सरकार ने आईपीएल के टिकटों पर बैन लगा दिया है। ठाकरे सरकार ने कोरोनावायरस के फैलने को लेकर ऐसा निर्णय लिया है।
वानखेड़े में आईपीएल का पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होना है। महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर राजेश टोपे ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, कोरोना को देखते हुए सरकार के पास दो विकल्प हैं। इनमें ये या तो आईपीएल मैचों को बैन किया जाए या फिर उन्हें टीवी दर्शकों तक सीमित रखा जाए। यानी अब क्रिकेट फैंस अब अपने पसंदीदा खिलाड़ी का गेम लाइव की बजाए सिर्फ टीवी स्क्रीन पर ही देख पाएंगे।
टोपे का यह बयान ऐसे दिन आया है जब मुंबई के दो व्यक्तियों की कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट सकारात्मक आयी। महाराष्ट्र में अब ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गयी है। मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि राज्य कैबिनेट ने कोरोना वायरस और आईपीएल मैचों पर चर्चा की है। उन्होंने कहा, ‘चर्चा के बाद हमारे सामने दो विकल्प आये – मैचों को स्थगित करना या टिकटों की बिक्री के बिना मैचों का आयोजन करना।’ भारत में कोरोना के कुल 73 मामले आ चुके हैं। सरकार इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए तमाम तरह के कदम उठा रही है।
कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों को लेकर कहा कि सरकार के वीजा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए वे भारत में 15 अप्रैल तक नहीं आ सकते। । BCCI के मुताबिक, ”आईपीएल में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बिजेनस वीजा की श्रेणी में आते हैं। देश में कोरोनावायरस के नए मामलों को देखते हुए सरकार ने परामर्श जारी करके सभी मौजूदा विदेशी वीजा 15 अप्रैल तक बैन कर दिए हैं। बता दें कि राजनयिक और कामकाजी वीजा जैसी कुछ श्रेणियों में हालांकि छूट दी गई है।
गौरतलब है कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 71 मामले सामने आ चुके हैं। इस विषाणु के कारण दुनिया भर में 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आईपीएल के भविष्य पर फैसला 14 मार्च को मुंबई में इसकी संचालन परिषद की बैठक के दौरान किया जाएगा।

