न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) क्राइस्टचर्च के पास पोर्ट हिल्स क्षेत्र में लगी आग पर निगरानी बनाए हुए है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 फरवरी से शुरू हो रही पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच क्राइस्टचर्च में 22 फरवरी से खेला जाएगा। वेबसाइट ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, क्राइस्टचर्च के पास पोर्ट हिल्स क्षेत्र के जंगलों में सोमवार (13 फरवरी) से आग लगनी शुरू हुई और इसकी चपेट में कई घर भी आ गए। इस कारण उस क्षेत्र को खाली कराया गया है, जिसके कारण शहर में आपातकाल की स्थिति बनी हुई है।

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय मैच 19 फरवरी को हेग्ले ओवल मैदान पर खेला जाएगा, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट इस संदंर्भ में जरूरी चर्चा कर रहा है। आग लगने से उठ रहे धुएं के लिए स्वास्थ्य संबंधी चेतावनी जारी कर दी गई है। ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो डॉट कॉम’ को दी गई एक जानकारी में न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने कहा, “हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी परामर्शो को ध्यान में रख रहे हैं।” न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन ने क्राइस्टचर्च के लोगों को दिए संदेश में कहा, “यह बेहद निराशाजनक है। शहर को काफी मुश्किल समय से गुजरना पड़ रहा है और आग की स्थिति को देखते हुए हम आशा करते हैं कि यह तुरंत की नियंत्रण में आ जाए।”

न्यूजीलैंड के जंगलों में लगी आग में 11 मकान तबाह, निकाले गए सैंकड़ों लोग

न्यूजीलैंड के दूसरे सबसे बड़े शहर के पहाड़ी उपनगरीय इलाके में भीषण आग लग जाने पर 11 मकान जलकर खाक हो गए और सैंकड़ों लोगों को इलाका छोड़ना पड़ा। दमकलकर्मी यहां लपटों पर काबू पाने की कोशिश करते दिखाई दिए। मौसम में नमी बढ़ जाने से आग पर काबू पाने के प्रयासों में मदद मिल रही थी लेकिन तेज हवाओं के कारण आग की लपटें फैल रही थीं। आग क्राइस्टचर्च की पोर्ट हिल्स में 1800 हेक्टेयर से अधिक के क्षेत्र में फैल गई थी। मंगलवार (14 फरवरी) को आग पर काबू पाने की कोशिश में एक हेलीकॉप्टर चालक मारा गया। क्राइस्टचर्च सिटी और पास स्थित सेल्वेन जिले के मेयरों ने मंगलवार को आपात स्थिति की घोषणा कर दी। सेल्वेन के मेयर सैम ब्रॉटन ने कहा कि बदलती हवाओं के कारण आग के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र तीन साल से सूखा पड़ा है और पहाड़ियों की घास भी सूखकर भूरी हो गई है।