वेस्टइंडीज की टीम इन दिनों आयरलैंड के साथ वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार को खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच को विंडीज की टीम 5 विकेट से जीतने में कामयाब रही थी। दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल इस सीरीज के लिए भी टीम के साथ नहीं है। गेल इन दिनों बांग्लादेश प्रीमियर लीग में चटग्राम चैलेंजर्स टीम की ओर से मैच खेल रहे हैं। अपने पहले मैच में गेल ने राजशाही रॉयल्स के खिलाफ महज 10 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौका की मदद से 23 रन की पारी खेली। इस मैच के बाद वह पब में डांसर्स के साथ खूब मस्ती करते नजर आए। गेल ने खुद इस पार्टी का विडियो अपने ऑफिशल ट्विटर और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है।
क्रिस गेल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि यह उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट है। इंस्टाग्राम के बाद गेल अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक से जुड़ गए हैं। गेल ने टिक टॉक पर अपना पहला वीडियो पोस्ट किया है, जिससे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस टिक टॉक वीडियो में गेल ने गहरे ग्रे रंग का टी-शर्ट पहन रखा है, जिस पर एटीट्यूड लिखा हुआ है। ऐसा पहली बार नहीं है जब गेल ने सोशल मीडिया पर इस तरीके का वीडियो शेयर किया हो।
इससे पहले भी गेल अक्सर पार्टी के दौरान की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते रहे हैं। इस वीडियो के नीचे फैंस ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। एक फैन ने तो क्रिस गेल को पार्टी ऐनिमल बता दिया। बता दें कि गेल अगले साल होने टी-20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं।
वहीं आईपीएल में एक बार फिर वह पंजाब की तरफ से बल्ला थामकर मैदान पर रनों की बरसात करेंगे। गेल को पंजाब ने पिछले सीजन एक करोड़ में खरीदा था और इस सीजन के लिए उन्हें टीम में रिटेन किया गया है।