वेस्ट इंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल के चैनल दस की पत्रकार मेल मैकलाघलिन के साथ विवादास्पद टीवी इंटरव्यू के बाद बिग बैग लीग (बीबीएल) के भविष्य के टूर्नामेंटों में खेलने पर प्रतिबंध लग सकता है। गेल ने मैच के बीच में इंटरव्यू के दौरान मेल को मजाकिया लहजे में ‘ड्रिंक’ पर चलने के लिए कहा था जिसके बाद वे तुरंत प्रतिबंध से बच गए लेकिन उनकी टीम मेलबर्न रेनेगेड्स ने उन पर 10000 अमेरिकी डालर का जुर्माना लगाया है और हेराल्ड सन की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट आस्ट्रेलिया उन्हें बीबीएल से प्रतिबंधित करने की तैयारी में है।
इस तरह की खबरें भी हैं कि गेल के टूर्नामेंट के बाकी हिस्सा में खेलने पर भी सवालिया निशान है क्योंकि रेनेगेड्स की टीम इस 36 वर्षीय खिलाड़ी के साथ संबंध तोड़ने पर विचार कर रही है। गेल ने हालांकि अपने इस बर्ताव के लिए माफी मांगी है लेकिन सीए और बिग बैश के अधिकारी इसे गंभीरता से ले रहे हैं।
स्टार क्रिकेटर क्रिस गेल के लाइव टीवी साक्षात्कार के दौरान आस्ट्रेलियाई प्रस्तोता के साथ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करने के बाद पैदा हुए विवाद ने बुधवार को तब नया मोड़ ले लिया जब कुछ अन्य महिला पत्रकारों ने इस कैरेबियाई के व्यवहार को लेकर आरोप लगाए। इस धाकड़ बल्लेबाज ने नेटवर्क टेन की रिपोर्टर मेल मैकलाघलिन से नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश की जिसके लिए उन पर 7000 डालर का जुर्माना लगाया गया। इसके बाद कुछ अन्य महिला पत्रकारों ने भी वेस्ट इंडीज के इस खिलाड़ी को लेकर शिकायत की है।
फाक्स स्पोर्ट्स की रिपोर्टर नेरोली मीडोज ने इस जमैकाई को ‘लिजलिजा’ करार दिया। उन्होंने आस्ट्रेलियन ब्राडकास्टिंग कारपोरेशन से कहा कि वे लगातार ऐसा करते हैं। वे लिजलिजे हैं। उन्होंने कहा कि 2011 में एक साक्षात्कार के दौरान गेल उनके पास आया और बोला- सॉरी, आपके खूबसूरत चेहरे के कारण मेरा ध्यान पूरी तरह से भंग हो गया था, क्या आप सवाल दोहरा सकती हैं। नाइन न्यूज की रिपोर्टर यावोने सैम्पसन ने कहा कि गेल ने उन्हें इंटरव्यू लेते हुए देखा था और उनके सामने ‘डेट’ पर चलने का प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि मुझे ट्विटर के जरिए बताया गया था कि क्रिस गेल मुझे डिनर पर ले जाना पसंद करेगा। मैं कभी उनसे नहीं मिली। क्रिस गेल वूमनाइजर (महिलाओं में रुचि रखने वाला) है। यह वास्तव में अच्छा शब्द नहीं है लेकिन वह ऐसा ही है।