नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने रहस्योद्घाटन किया कि ऑस्ट्रेलिया में 2005 में दिल के ऑपरेशन के बाद उन्होंने जिंदगी का लुत्फ उठाना शुरू किया। बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि वर्ष 2005 में वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिल में छेद के इलाज के लिए गेल का ऑपरेशन हुआ था। सर्जरी के बाद गेल एडिलेड में तीसरे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
गेल ने शुक्रवार (9 सितंबर) को अपनी आत्मकथा ‘सिक्स मशीन’ के लांच के दौरान कहा, ‘किसी को नहीं पता कि ऑस्ट्रेलिया में उपचार के दौरान मुझे दिल में छेद के बारे में पता चला। मेरे माता-पिता को भी नहीं। मुझे सर्जरी कराने के लिए बाध्य होना पड़ा और मैंने ऑपरेशन के बाद ही अपने माता -पिता को सूचना दी। उस समय मैंने जीवन की अहमियत पहचानी। यह मेरे लिए जीवन बदलने वाला लम्हा था। इसके बाद मैंने अपने जीवन का पूरा लुत्फ उठाने का फैसला किया और अब भी ऐसा कर रहा हूं।’
गेल ने साथ ही कहा कि पिता बनने के बाद वह इंसान के रूप में परिपक्व हो गए हैं। उन्होंने कहा, ‘निश्चिततौर पर पारिवारिक व्यक्ति होना नई चुनौती है लेकिन अब मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं खूबसूरत बेटी का पिता हूं। यह बिलकुल अलग अहसास है। अपनी आत्मकथा के बारे में गेल ने कहा कि यह उनके चरित्र का बिलकुल अलग पहलू पेश करेगी। इस दौरान बीसीसीआइ अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी उपस्थित थे।

