ICC Champions Trophy में भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर हर कोई जोश से भरा हुआ है। ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स ने भी एक वीडियो बनाया है। इसमें चार जून को इंग्लैंड में खेले जाने वाले मैच की खास चर्चा है जिसमें भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। विज्ञापन को #SabseBadaMoh टाइटल दिया गया है। चैंपियंस ट्रॉफी के मौके पर इससे पहले ‘हर कोई देखेगा’ और ‘मातृभाषा’ नाम से भी वीडियो वाले विज्ञापन पोस्ट किए थे।
क्या है इसमें: वीडियो काफी मजेदार है। इसमें दिखाया गया है कि एक शख्स जिसको भारत का सबसे युवा करोड़पति बताया गया होता है वह सबकुछ छोड़-छाड़ के बौद्ध भिक्षु बनने के लिए चला जाता है। वह अपना बड़ा घर, गाड़ी, पर्सनल यॉच सब छोड़ चुका होता है। जब वह वहां पहुंचकर अपने बाल कटवाकर भिक्षु बनने वाला होता है तब ही उसको पास रखे विज्ञापन में चैंपियंस ट्रॉफी का विज्ञापन दिख जाता है। जिसमें भारत पाकिस्तान के मैच के बारे में बताया गया होता है। उसको देखकर वह लड़का वहां से बड़े ही नाटकीय ढंग से गायब हो जाता है।
चैंपियंस ट्रॉफी का जिक्र करते हुए स्टार इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी इस साल का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट है। भारत और पाकिस्तान के मैच ने इसको और खास बना दिया है। #SabseBadaMoh फैन्स के उसी लगाव जुनून, अभिमान और उत्साह को दिखाता है।’
देखिए वीडियो

