वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को मंगलवार को परेल के ग्लोबल अस्पताल ले जाया गया है। अस्पताल अधिकारियों ने कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया, लेकिन सूत्रों ने कहा कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। उन्हें करीब 12.30 बजे अस्पताल लाया गया। और तुरंत चिकित्सा जांच शुरू की गई। सूत्रों ने कहा कि वह पास के एक होटल में एक कार्यक्रम में थे जब उन्होंने असुविधा की शिकायत की।
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल त्रिनिदाद के 50 साल के लारा को यहां एक कार्यक्रम के दौरान बेचैनी की शिकायत करने पर परेल के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच इस तरह की अटकलें थी कि उनकी बेचैनी का कारण सीने में दर्द है। एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘दो साल पहले उसकी एंजियोप्लास्टी हुई थी और आज वह नियमित जांच के लिए गया था क्योंकि हमेशा हृदय में दर्द का खतरा रहता है। वह ठीक है और उसे जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी।’’ इस पूर्व क्रिकेटर को क्यों भर्ती कराया गया इस पर अस्पताल अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है लेकिन उनकी हालत को लेकर उनके बयान जारी करने की उम्मीद है।
मौजूदा विश्व कप के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के लिए विश्लेषक की भूमिका निभाने के लिए लारा भारत आए थे। सूत्र ने कहा, ‘‘लेकिन वह पिछले कुछ दिनों से शूटिंग नहीं कर रहा था। ’’ बायें हाथ के इस महान बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट में 52 . 89 की औसत से 11953 रन बनाए। उन्होंने 299 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 40 . 17 की औसत से 10405 रन जुटाए। वह टेस्ट पारी में 400 रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में 2004 में यह नाबाद पारी खेली थी। लारा के नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकार्ड भी है। उन्होंने 1994 में एजबस्टन में डरहम के खिलाफ वारविकशर की ओर से नाबाद 501 रन बनाए थे।