Border Gavaskar Trophy (BGT) 2024-25, IND vs AUS Full Schedule, Match Timings, Squads: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गई है। 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुचर्चित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हुई। वह सीरीज जिसकी चर्चा पूरे साल होती रही। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। पर्थ टेस्ट मैच में भारत ने बड़ी जीत हासिल की वहीं एडिलेट में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली थी हार

विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज भारत 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली पांच टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। भारत को हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 0-3 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम की 12 साल और 18 टेस्ट श्रृंखला के बाद यह पहली हार थी। हालांकि अब टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जहां वह वापसी करने के इरादे से उतरेगी।

IND VS AUS, FULL Schedule

मैच की तारीखमैचसमय (भारतीय समय)वेन्यूपरिणाम
नवंबर 22 से नवंबर 26 पहला टेस्ट मैचसुबह 7:50 बजे पर्थ स्टेडियम पर्थभारत की जीत
नवंबर 30 से दिसंबर 01प्राइम मिनिस्टर इलेवन बनाम इंडिया ए – दो दिन का वॉर्म अप मैचसुबह 9:10 बजे मानुका ओवल, कैनबरा
दिसंबर 06 से दिसंबर 10दूसरा टेस्ट मैचसुबह 9:30 बजे एडिलेड ओवल, एडिलेडऑस्ट्रेलिया की जीत
दिसंबर 14 से दिसंबर 18तीसरा टेस्ट मैचसुबह 5:50 बजे द गाबा, ब्रिस्बेन
दिसंबर 26 से दिसंबर 30चौथा टेस्ट मैचसुबह 5:00 बजे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
जनवरी 03 से जनवरी 07पांचवां टेस्ट मैचसुबह 5:00 बजे सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी