यह सर्वविदित सच्चाई है कि इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट और ग्लैमर का संगम है। आईपीएल का बॉलीवुड के साथ अपने पहले संस्करण से ही गहरा नाता रहा है। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, शिल्पा शेट्टी और जुही चावला जैसी बॉलीवुड जैसी शख्सियतें इस लीग से जुड़ी रही हैं। प्रीति जिंटा इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइज किंग्स इलेवन पंजाब से पहले सीजन से ही जुड़ी हुई हैं। शाहरुख खान और जुही चावला कोलकाता नाईराइडर्स के को-आॅनर्स हैं। रॉजस्थान रॉयल्स के मैचों में शिल्पा शेट्टी को अपनी टीम का हौसलाफजाई करते हुए देखना आम बात थी, हालांकि आरआर मैच फिक्सिंग विवाद के बाद दो साल के लिए आईपीएल से प्रतिबंधित कर दी गई थी। आईपीएल के शुरुआती कुछ संस्करणों में बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु के लिए चीयर करते हुए देखा गया, वो आरसीबी के प्रामोशनल कैम्पेन में भी नज़र आई थीं।
कैटरीना कैफ आईपीएल के शुरुआती कुछ संस्करणों में विजय माल्या और सिद्धार्थ माल्या के साथ स्टेडियम में नज़र आई थीं। इस दौरान दीपिका पादुकोण को भी स्टेडियम में कई मर्तबा देखा गया था। हाल ही में कैटरीना कैफ ने एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में खुलासा किया है। यह क्रिकेटर उनके जनरेशन का नहीं है, बल्कि अपने खेल के दिनों में भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ हैं। कैटरीना कैफ ने राहुल द्रविड़ के बारे में कहा कि वो क्रिकेट मैदान से बाहर भी काफी शांत रहने वाले व्यक्ति हैं। कैटरीना कैफ ने राहुल द्रविड़ को सच्चा जेंटलमैन करार दिया। द्रविड़ शर्मीले स्वाभाव के बारे में बात करते हुए कैटरीना कैफ ने बताया कि उनकी राहुल द्रविड़ के साथ कभी इतनी बातचीत नहीं हुई है।
कैटरीना कैफ ने कहा, ‘मैं राहुल द्रविड़ को काफी पसंद करती हूं। मैं ऐसा मानती हूं कि वो सच्चे जेंटलमैन हैं। वह कभी भी तनाव नहीं लेते, गुस्साते नहीं हैं, अपना आपा नहीं खोते। मैंने उनसे कभी भी तीन शब्द से ज्यादा बातचीत नहीं की है। वह बहुत शर्मीले स्वभाव के हैं।’ गौरतलब है कि राहुल द्रविड़ ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु टीम की कमान भी संभाल चुके हैं। बाद में आरसीबी टीम मैनेमेंट ने बिना कोई कारण बताये राहुल द्रविड़ और आईपीएल के पहले संस्करण में आरसीबी के कोच रहे चारू शर्मा को उनके पद से हटा दिया था। राजस्थान रॉयल्स टीम ने राहुल द्रविड़ को अपनी टीम की कमान सौंपी, उसके बाद उन्होंने इस टीम के कोच की भी भूमिका निभाई। वर्तमान में द्रविड़ दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

