न्यूजीलैंड के अंपायर बिली बोडेन को न्यूजीलैंड क्रिकेट की अंतरराष्ट्रीय पैनल से हटा दिया गया है। बोडेन ने 21 साल के कैरियर में 84 टेस्ट और 200 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। उन्हें 2013 में आईसीसी की एलीट पैनल से हटाया गया था लेकिन उन्होंने 2014 में वापसी की। उन्हें फिर मई 2015 में बारबाडोस में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट में अंपायरिंग के बाद हटा दिया गया। बोडेन ने फरवरी में यहां न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया के बीच 200वें वनडे मैच में अंपायरिंग की।