भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान इंग्लिश खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने विराट कोहली से कुछ ऐसा कहा कि टीम इंडिया के कप्तान ने भी उन्हें तुरंत जवाब दे दिया। इसपर स्टोक्स मुस्कुराकर ताली बजाने लगे। दरअसल विराट कोहली 69 के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे और गेंदबाजी करा रहे थे आदिल राशिद। यहां यह बताना जरुरी है कि मैच की पहली पारी में कोहली जब शतक के करीब पहुंचे थे तब 97 के स्कोर पर आदिल राशिद ने उन्हें स्टोक्स के हाथों कैच कराकर शतक से महरूम कर दिया। वहीं दूसरी पारी में राशिद ने ओवर की पहली गेंद डाली तो स्लिप में खड़े स्टोक्स, कोहली को देखकर कुछ कहने लगे। इसपर कोहली भी पीछे मुड़े और स्टोक्स को उनकी बात का जवाब दिया। इस दौरान स्टोक्स मुस्कुराने लगे और जोर-जोर से तालियां बजाने लगे। हालांकि इससे पहले भी स्टोक्स ने कोहली से कुछ कहा था लेकिन तब उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
यहां देखें वीडियो
What did Ben Stokes say? Smiling and clapping, Jos Buttler looks fishy. Virat Kohli doesn’t give a f**k pic.twitter.com/7aa1Mw7NVK
— Deepak Raj Verma (@iconicdeepak) August 20, 2018
बता दें कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर भारत ने यहा ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ऊपर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारत ने मैच के तीसरे दिन सोमवार को अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट खोए 23 रन बना लिए हैं। स्टम्प्स तक कीटन जेनिंग्स 13 और एलिस्टर कुक नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड लक्ष्य से अभी भी 498 रन दूर है। उसके पास हालांकि पूरे दो दिन का समय है।
कोहली ने अपनी शतकीय पारी में 197 गेंदों का सामना किया और 10 चौके लगाए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (72) के साथ तीसरे विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत किया। दोनों बल्लेबाज दूसरे दिन नाबाद लौटे थे। तीसरे दिन दोनों ने दो विकेट के नुकसान पर 124 रनों से आगे भारतीय पारी को बढ़ाया और पहले सत्र में कोई भी विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे सत्र में अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए। (एजेंसी इनपुट सहित)