भारत और वेस्टइंडीज के बीच शुक्रवार को विश्व चैम्पियनशिप के दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व विश्लेषण के सीधे प्रसारण के दौरान सर विवियन रिचडर्स बीमार हो गए । रिचडर्स आधिकारिक प्रसारक सोनी के साथ मैच से पहले और बाद में विश्लेषण कर रहे हैं। उन्होंने मैच से पूर्व शो के दौरान बेचैनी की शिकायत की। मैदान पर स्ट्रेचर लाया गया लेकिन वह दो वालंटियर की मदद से बाहर चले गए । उनके स्वास्थ्य के बारे में आगे जानकारी नहीं मिल सकी है ।

यह पता चला है कि अत्यधिक उमस के कारण रिचर्ड्स डीहाइड्रेशन के शिकार हो गये। उन्हें एहतियातन फर्स्‍ट एड देने के बाद जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। उन्हें फिलहाल वेस्टइंडीज की ड्रेंिसग रूप में चिकित्सा सेवा दी गई। जमैका में भीषण गर्मी पड़ रही है। बताया जा रहा है कि, इसी के चलते विवियन रिचर्डस के शरीर में पानी की कमी हो गई और वह लाइव शो में ही गिर गए।

सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की मुश्किल परिस्थितियों में खेली गयी नाबाद 41 रन की पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक 30 ओवर में दो विकेट पर 72 रन बना लिये। भारत ने इस दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किल घसियाले पिच पर लोकेश राहुल (13) और चेतेश्वर पुजारा (छह) का विकेट गंवाया।

लंच के समय मयंक अग्रवाल 99 गेंद में 41 रन और कप्तान विराट कोहली 30 गेंद में पांच रन बनाकर खेल रहे थे। अग्रवाल ने अब तक की अपनी पारी में पांच चौके लगाये हैं। इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टास जीत कर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया।