Semi-final of World Cup 2019: भारत और न्यूजीलैंड का सामना वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को होना है। भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड कप का सफर अभी तक शानदार गुजरा है, टीम प्वॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर रहकर लीग मैचों का अपना अभियान समाप्त किया। प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने के कारण उसका सामना नंबर चार पर रहने वाली न्यूजीलैंड से होगा। टूर्नामेंट का शानदार आगाज में शुरुआत करने वाली न्यूजीलैंड की टीम बाद के मैचों में अपनी लय खोती दिखाई पड़ी। टीम की सबसे बड़ी समस्या उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का आउट फॉर्म होना है। ऐसा पहली बार नहीं होगा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे। इससे पहले साल 2008 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप में कोहली और विलियमसन सेमीफाइनल मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। 2008 में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली का पलड़ा कीवी कप्तान पर भारी रहा था।

साल 2008 में न्यूजीलैंड को हराकर कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बनीं थी। भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास इस इतिहास को एक बार फिर दोहराने का मौका होगा। 11 साल पहले खेले गए इस मुकाबले को भारत ने तीन विकेट से अपने नाम किया था। मैच में कप्तान विलियमसन वाली न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सिर्फ 205 रन ही बना पाई थी। इसके बाद बारिश आने की वजह से भारत के लिए यह टारगेट 43 ओवर में छोटा होकर 191 रनों का हो गया था।

भारत ने तीन विकेट शेष रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने 53 गेंद पर 43 रन की पारी खेली थी। भारतीय फैंस एक बार फिर विराट कोहली को सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले में कप्तानी पारी खेलता देखना चाहेंगे। मौजूदा हालात को देखते हुए भी भारतीय टीम का पलड़ा न्यूजीलैंड पर भारी दिखाई पड़ रहा है।