भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कार्यसमिति की आपात बैठक यहां दो अगस्त को बुलाई है जबकि पांच अगस्त को दिल्ली में आमसभा की विशेष बैठक होनी है। बोर्ड के सूत्रों ने कहा,‘कार्यसमिति की बैठक दो अगस्त को मुंबई में बुलाई गई है जो बोर्ड में सुधारों को लेकर जस्टिस लोढ़ा समिति की रिपोर्ट पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर चर्चा करेगी। इसमें भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में प्रस्तावित दो टी20 मैचों की श्रृंखला पर भी बात की जाएगी।’