No review meeting over worldcup performance: भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वकप के सेमीफाइनल मुक़ाबले में न्यूज़ीलैंड से हारने के बाद कहा जा रहा था कि प्रशासकों की समिति (सीओए) एक मीटिंग में भारत के विश्व कप प्रदर्शन की समीक्षा कर सकता है। लेकिन शुक्रवार को सीओए प्रमुख विनोद राय ने ये साफ़ कर दिया है कि अब भारत के प्रदर्शन की समीक्षा के लिए कोई बैठक नहीं होगी। साथ ही राय ने ये भी बताया कि अबतक उन्हें भारतीय टीकम के सहयोगी स्टाफ और मैनेजर की रिपोर्ट नहीं मिली है।
भारतीय टीम के वेस्टइंडीज दौरे के लिये 29 जुलाई को रवाना होने का जिक्र करते हुए राय ने पूछा ‘‘समीक्षा बैठक करने का समय कहां है?’’ सीओए की यहां बैठक के बाद राय ने कहा, ‘‘सहयोगी स्टाफ और मैनेजर की रिपोर्ट से सामान्य फीडबैक का अब तक इंतजार है।’’ उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त सीओए के सदस्य राय, डायना इडुल्जी और रवि थोडगे बैठक के बाद न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा से मिलने के लिए रवाना हो गये जिन्हें देश में क्रिकेट प्रशासन संबंधित मामलों के निपटारे के लिये मध्यस्थ नियुक्त किया गया था।
सीसीआई के एक अधिकारी ने कहा ‘‘सीओए को राज्य संघ चुनावों को सही समय पर (14 सितंबर अंतिम समयसीमा) कराना सुनिश्चित करने में मदद करने के अलावा न्यायमित्र हितों के टकराव से संबंधित मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय को सूचित करेगा।’’
(भाषा इनपुट के साथ)