बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को भारत ने तीसरे दिन के पहले सेशन ही अपने नाम कर लिया। मैच भले ही तीन दिन भी न खेला जा सका हो, लेकिन इस मैच के दौरान दर्शकों में एक अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिला। आम तौर पर टेस्ट मैचों के दौरान खाली नजर आने वाली स्टेडियम इस टेस्ट के दौरान फुल नजर आई। फैंस पूरे मैच के दौरान चीयर करते नजर आए। ईडन गार्डन्स पर पहले डे-नाइट टेस्ट में सफलता के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली अब इसे भारत के दूसरे हिस्सों में भी ले जाएंगे। मैच के बाद सौरव गांगुली ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट की। इस तस्वीर में गांगुली खुश नजर नहीं आ रहे थे और उनके चेहरे पर थोड़ी सी मायूसी झलक रही थी।
सौरव गांगुली की इस तस्वीर पर उनकी बेटी सना गांगुली ने कमेंट करते हुए पूछा, ‘ऐसी क्या बात है, जो आपको पसंद नहीं आ रही। सना के इस कमेंट पर गांगुली ने बिना देर किए रिप्लाई किया। गांगुली ने जबाव देते हुए लिखा, ‘तुम्हारा दिन पर दिन जिद्दी बनना। गांगुली के इस जबाव पर सना ने एक बार फिर लिखा, ‘यह चीज वह उनसे ही सीख रही हैं। सना के इस जबाव के बाद गांगुली ने कोई रिप्लाई नहीं किया और बाप-बेटी की यह मीठी नोक-झोंक यहां आकर समाप्त हो गई।
डे-नाइट टेस्ट की सफलता के बाद गांगुली ने कहा, ‘‘मैं रिलैक्स हूं, राहत महसूस कर रहा हूं और खुश हूं। हम टेस्ट क्रिकेट में यह करना चाहते थे। यह काफी अहम है। लोग टेस्ट क्रिकेट देखने नहीं आ रहे थे। हमने इस टेस्ट से पहले काफी चीजें (प्रमोशन) कीं। इसके सारे टिकट बिक गये थे, यहां तक कि आज भी जबकि खेल के जल्दी खत्म होने की उम्मीद थी। ’’ उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘मुझे 2001 टेस्ट (भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच) याद है। इस स्टेडियम में 100,000 से ज्यादा लोग थे और आप नहीं चाहते कि जब कोहली, रोहित या इशांत जैसे चैम्पियन खेलें तो स्टैंड खाली पड़े हों। इसलिये मैं इसे देखकर काफी खुश हूं। ’’
गांगुली ने कहा कि वह जल्द ही मैच के बारे में कोहली के विचार जानने के लिए उनसे बात करेंगे और इसे हर बार कोलकाता में ही नहीं कराया जा सकता। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि यह देश के अन्य हिस्सों में भी आयोजित होगा और मुझे पूरा भरोसा है कि ऐसा होगा। इससे टेस्ट क्रिकेट फिर से दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला जाएगा। ’’