बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने मंगलवार (8 नवंबर) को बोर्ड के फंड के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। इस याचिका में बोर्ड ने फंड के इस्तेमाल की इजाजत मांगी। सुप्रीम कोर्ट आज ही 2 बजे के बाद इस मामले पर सुनवाई कर सकता है। गौरतलब है कि फिलहाल फंड पर लोढ़ा कमेटी की निगरानी है। BCCI ने राजकोट में होने वाले टेस्ट को करवाने के लिए पैसा मांगा है। वह टेस्ट मैच बुधवार यानी कल को होना है। गौरतलब है कि बोर्ड द्वारा फंड रिलीज करने पर रोक लगा दी गई है। बिना इजाजत के वह राज्य की किसी एसोसिएशन को पैसा नहीं दे सकता। ऐसे में अगर पैसा नहीं मिला तो कल से शुरू होने वाली सीरीज भी मुश्किल में पड़ जाएगी।