बीसीसीआई ने बताया कि उसकी एसोसिएट और एफीलिएट टीमें यहां अलूर में अंडर 19 क्रिकेट टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं। बीसीसीआई की विज्ञप्ति के अनुसार 15 से 21 सितंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन लीग सह नॉकआउट आधार पर किया जा रहा है और इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही छह टीमों में पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड और मणिपुर के अलावा बिहार शामिल हैं। टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी।

जूनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष वेंकटेश प्रसाद और राकेश पारिख एसोसिएट और एफीलिएट राज्यों की संयुक्त टीम के चयन के लिए स्टेडियम में मैच देख रहे हैं। यह टीम पूर्व क्षेत्र में वीनू मांकड़ टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी। विजय मर्चेन्ट ट्रॉफी (अंडर 16 पूर्व क्षेत्र) और कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर 19 प्लेट ग्रुप) के लिए अंडर 16 और अंडर 19 संयुक्त टीमों के चयन के लिए अलग टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से पहले इन सभी टीमों ने यहां राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कोचिंग शिविर में हिस्सा लिया था। बीसीसीआई टीमों के लिए सहायक स्टाफ की नियुक्ति करेगी और सारे खर्चे भी उठाएगी।