भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार (8 मार्च) को भारतीय कप्तान विराट कोहली से समर्थन में उतर आया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से आग्रह किया कि वह दूसरे टेस्ट में डीआरएस रैफरल पर ‘भूलवश’ ड्रेसिंग से सलाह मांगने के ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के मामले पर गौर करे। इस विवाद पर बीसीसीआई की प्रतिक्रिया उस समय आई है जब क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने स्मिथ के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों को गलत करार दिया है। बीसीसीआई ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चर्चा करने और पूरे प्रकरण का वीडियो रीप्ले देखने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और उसके कप्तान विराट कोहली के साथ है।’
बोर्ड ने कहा, ‘विराट कोहली परिपक्व और अनुभवी क्रिकेटर है और मैदान पर उनका बर्ताव बेजोड़ रहा है। कोहली के कदम का आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नाइजेल लोंग ने भी समर्थन किया था जिन्होंने स्टीव स्मिथ को अनुचित सहायता लेने से रोका।’ बोर्ड चाहता है कि आईसीसी इस मामले में कदम उठाए और उन्हें उम्मीद है कि बाकी दो टेस्ट सही भावना के साथ खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने कहा, ‘बीसीसीआई आईसीसी से आग्रह करता है कि वह इस तथ्य का संज्ञान ले कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने प्रेस काफ्रेंस में स्वीकार किया कि उस समय भूलवश यह हुआ। बीसीसीआई उम्मीद करता है कि बाकी मैच सही क्रिकेट भावना के साथ खेले जाएंगे।’
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार (7 मार्च) को ऑस्टेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर एक तरह से डीआरएस के इस्तेमाल में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए बड़ा विवाद खड़ा कर दिया जिससे दोनों टीमों के बीच तनाव बढ़ गया था। कोहली ने भारत की यहां दूसरे टेस्ट में 75 रन की जीत के बाद कहा था कि हम डीआरएस का निरंतर सही उपयोग नहीं कर पा रहे हैं लेकिन हम अपने फैसले मैदान पर लेते हैं, हम ड्रेसिंग रूम से पुष्टि नहीं मांगते। उन्होंने कहा, ‘मैंने बल्लेबाजी करते हुए दो बार देखा। मैंने देखा कि उनके खिलाड़ी ऊपर (ड्रेसिंग रूम) की ओर देख रहे थे। मैंने अंपायरों को बताया, कि यह रुकना चाहिए। मैं शब्द का जिक्र नहीं करना चाहता लेकिन यह उस दायरे में आता है। मैं ऐसा कुछ क्रिकेट के मैदान पर नहीं करूंगा।’
यह पूछने पर कि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम पर धोखाधड़ी का आरोप लगा रहे हैं तो कोहली ने कहा, ‘मैंने ऐसा भी नहीं कहा है। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 21वें ओवर में जब स्मिथ को तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पगबाधा आउट किया तब मेहमान टीम के खिलाड़ी पसोपेश में थे कि वे स्मिथ के लिये डीआरएस लें या नहीं लें क्योंकि पहले ही डेविड वॉर्नर के लिये एक डीआरएस लिया जा चुका था जो भारतीय टीम के पक्ष में रहा था। स्मिथ पहले नॉन-स्ट्राइकर छोर पर मुड़े ताकि राय ली जा सके लेकिन चीजें तब गर्म होने लगी जब अंपायर ने देखा कि यह बल्लेबाज ड्रेसिंग रूम की ओर भी मुड़ा है। मैदानी अंपायर ने तुरंत ही हस्तक्षेप कर स्मिथ को रोकने की कोशिश की लेकिन मामले ने तब तूल पकड़ा जब कोहली भी अधिकारियों से बात करने में शामिल हो गये।’
