बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान इस सीजन आईपीएल खेलते नजर नहीं आएंगे। मुस्ताफिजुर रहमान को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले आईपीएल के लिए मंजूरी देने से मना कर दिया है। पिछले साल चोट की वजह से रहमान आईपीएल में बेहद कम मैच खेल पाए थे। विदेशी लीग में भाग लेने के लिए खिलाड़ी को क्रिकेट बोर्ड से एनओसी लेने की जरूरत होती है। बांग्लादेशी क्रिकेट बोर्ड ने रहमान को यह एनओसी देने से इंकार कर दिया है। बता दें कि आईपीएल 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 दिसंबर को जयपुर में होना है। इस नीलामी में आठों फ्रेंचाइजी टीम के साथ कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़ने का काम करेगी। वहीं इस बार होने वाली इस लीग में कुछ देशों के क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को खेलने से मना कर दिया है। दरअसल, अगले साल होने से वाले वर्ल्डकप से पहले सभी टीमों की कोशिश अपने मुख्य खिलाड़ियों को कम से कम क्रिकेट खिलाने की होगी।

वहीं ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल और एरॉन फिंच ने भी इस नीलामी में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए मैक्सवेल और फिंच ने इस बार की आईपीएल नीलामी से दूरी बनाई है। ऑस्ट्रेलिया अगले साल जून-जुलाई में इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप में हिस्सा लेगी और इसके तुरंत बाद एशेज सीरीज भी खेलेगी।

मैक्सवेल लीग के 11वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल) टीम का हिस्सा थे। वहीं, फिंच पिछले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम की ओर से खेले थे।आईपीएल के 12वें सीजन के लिए होने वाली नीलामी के लिए इस बार 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना नामांकन कराया है।