बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने युवा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को इंग्लिश काउंटी टीम ससेक्स की तरफ से खेलने की अनुमति दे दी है। इस 20 वर्षीय तेज गेंदबाज ने मार्च में नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के लिए दूसरे विदेशी क्रिकेटर के रूप में करार पर हस्ताक्षर किए थे और उन्हें इस महीने के शुरू में ससेक्स से जुड़ना था।

लेकिन बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मेडिकल टीम को लगा कि विश्व टी20 और फिर इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के कारण अत्याधिक थकान का इस तेज गेंदबाज पर गलत प्रभाव पड़ सकता है।

बीसीबी प्रवक्ता जलाल युनुस ने कहा, ‘हमारी मेडिकल टीम ने मुस्तफिजुर रहमान की शारीरिक स्थिति को लेकर सकारात्मक रिपोर्ट दी है। वह अभी अभ्यास में अच्छा कर रहा है और उम्मीद है कि ब्रिटेन रवाना होने से पहले वह पूरी तरफ फिट हो जाएगा। वह वीजा मिलने पर 13 जुलाई को रवाना होगा।’

मुस्तफिजुर ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से 16 मैचों में 17 विकेट लेकर उसे अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने में मदद की थी।