बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के तीन क्रिकेटरों को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए एक सितंबर को तलब किया है। सब्बीर रहमान, नासिर हुसैन और मोसाद्देक हुसैन पर बोर्ड इस बार सख्त कार्रवाई कर सकती है। बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने एक बयान में कहा कि बोर्ड खिलाड़ियों के प्रति किसी तरह की नरमी नहीं बरतेगी। सब्बीर रहमान कई बार अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ चुके हैं। सब्बीर पर सोशल मीडिया पर एक फैन को गाली देने का आरोप लगा थी, इसके साथ ही सब्बीर ने एक फैन के साथ मार-पीट भी की थी। इस घटना के बाद उनपर 20 लाख का जुर्माना लगा और टीम के नेशनल कांट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया गया। वहीं नासिर हुसैन पर गर्लफ्रेंड की निजी बातों को सोशल मीडिया पर शेयर करने का आरोप है। वहीं मोसाद्देक हुसैन की पत्नी शर्मिन समीरा उषा ने उन पर घर से निकालने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। मीडिया में आई खबरों में यह दावा किया गया। मोसाद्देक ने छह साल पहले अपनी दूर के रिश्ते की बहन शर्मिन समीरा उषा से शादी की थी। बाइस साल के इस क्रिकेटर को यूएई में 13 से 28 सितंबर तक होने वाले 50 ओवर के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश की टीम में शामिल किया गया था।

बीडीन्यूज24.काम के अनुसार अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रोसीना खान ने इस क्रिकेटर के खिलाफ उषा क आरोपों को स्वीकार किया और सदर उप जिला कार्यकारी अधिकारी को इस मामले की जांच करने को कहा। उषा के वकील रेजाउल करीम दुलाल ने आरोप लगाया कि मोसादिक लंबे समय से अपनी पत्नी को प्रताड़ित कर रहा था। उन्होंने दावा किया, ‘‘उसने (मोसादिक) 10 लाख टका (12,003 डालर) के दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया और 15 अगस्त को घर से बाहर निकाल दिया।’’
वहीं इन मामलों पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि सभी खिलाड़ियों को कार्रवाई से पहले अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाएगा। इसके बाद ही बोर्ड कोई फैसला सुनाएगी। बता दें कि इन आरोपों की वजह से इन खिलाड़ियों का नाम अगले महीने होने वाले एशिया कप से हटा दिया गया है।

