एशिया कप 2025 के 5वें मैच में शनिवार (13 सितंबर) को बांग्लादेश को श्रीलंका ने 6 विकेट से हरा दिया। अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। बांग्लादेश ने 5 विकेट पर 134 रन बनाए। शमीम हुसैन और जाकेर अली ने 65 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कामिल मिशारा की बेहतरीन पारी के दमपर श्रीलंका ने 140 रन के लक्ष्य को 14.4 ओवर में हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ग्रुप बी में 3 टीमों के 2-2 अंक हो गए हैं। अफगानिस्तान शीर्ष पर है। श्रीलंका दूसरे और बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है। हॉन्गकॉन्ग चौथे नंबर पर है।
Asia Cup, 2025
Bangladesh
139/5 (20.0)
Sri Lanka
140/4 (14.4)
Match Ended ( Day – Match 5 )
Sri Lanka beat Bangladesh by 6 wickets
बांग्लादेश की ओर से जाकेर अली 36 और शमीम हुसैन 42 रन बनाकर नाबाद रहे। लिटन दास ने 28 रन बनाए। तौहीद हृदोय ने 8 और महेदी हसन ने 9 रन बनाए। परवेज हुसैन इमोन और तंजीद हसन तमीम खाता नहीं खोल पाए। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए। नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने 1-1 विकेट लिए। बांग्लादेश ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। तस्कीन अहमद की जगह शोरिफुल इस्लाम को मौका मिला।
श्रीलंका की ओर से पथुम निसांका ने 50 और कामिल मिशारा ने नाबाद 46 रन बनाए। चरित असलांका 10 रन बनाकर नाबाद रहे। कुसल मेंडिस 3, कुसल परेरा 9 और दासुन शनाका 1 रन बनाकर आउट हुए। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 2 विकेट लिए। मुस्तफिजुर रहमान और तंजीम हसन साकिब ने 1-1 विकेट लिए।
Asia Cup 2025 LIVE Score: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया
श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में अभियान की शुरुआत की। श्रीलंका ने 140 रन के लक्ष्य को 14.4 ओवर में हासिल कर लिए। कामिल मिशारा 46 और चरित असलांका 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
Bangladesh vs Sri Lanka LIVE Score: शनाका आउट
दासुन शनाका को तंजीम हसन साकिब ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। कामिल मिशारा 42 रन बनाकर क्रीज पर। चरित असलांका बगैर खाता खोले क्रीज पर। श्रीलंका ने 13.2 ओवर में 4 विकेट पर 126 रन बनाए। जीत के लिए 40 गेंद पर 14 रन चाहिए।
कुसल परेरा को महेदी हसन ने पवेलियन भेजा
कुसल परेरा को महेदी हसन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 र बनाए। दासुन शनाका नए बल्लेबाज हैं। कामिल मिशारा 40 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका क् स्कोर 12.3 ओवर में 3 विकेट पर 123 रन। जीत के लिए 45 गेंद प 17 रन चाहिए।
LIVE Cricket Score: पथुम निसांका को महेदी हसन ने पवेलियन भेजा
पथुम निसांका को महेदी हसन ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 50 रन बनाए। श्रीलंका का स्कोर 10.3 ओवर में 2 विकेट पर 108 रन। जीत के लिए 57 गेंद पर 32 रन चाहिए। कुसल परेरा नए बल्लेबाज हैं। कामिल मिशारा 35 रन बनाकर क्रीज पर।
Bangladesh vs Sri Lanka LIVE Score: बांग्लादेश के हाथ से मैच फिसला
श्रीलंका ने 10 ओवर में 1 विकेट पर 107 रन बनाए। जीत के लिए 60 गेंद पर 33 रन चाहिए। कामिल मिशारा 34 और पथुम निसांका 50 रन बनाकर क्रीज पर। 49 गेंद पर 94 रन की साझेदारी।
Asia Cup 2025 LIVE Score: बांग्लादेश को विकेट की दरकार
श्रीलंका ने 8 ओवर में 1 विकेट पर 84 रन बनाए। 72 गेंद पर 56 रन चाहिए। कामिल मिशारा 31 और पथुम निसांका 35 रन बनाकर क्रीज पर। 71 रन की साझेदारी हुई।
BAN vs SL LIVE Score: कामिल मिशारा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
कामिल मिशारा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। उन्होंने शोरिफुल इस्लाम को छक्का और 2 चौके लगाए। श्रीलंका ने 5 ओवर में 1 विकेट पर 44 रन बनाए। 90 गेंद पर 96 रन चाहिए। पथुम निसांका 15 और कामिला मिशारा 17 रन बनाकर क्रीज पर।
कुसल मेंडिस को मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। कामिल मिशारा नए बल्लेबाज हैं। पथुम निसांका 9 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका ने 2 ओवर में 1 विकेट 13 रन बनाकर क्रीज पर। जीत के लिए 127 रन चाहिए।
BAN vs SL LIVE Score: श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू
श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पथुम निसांका और कुसल मेंडिस क्रीज पर। बांग्लादेश के लिए शोरिफुल इस्लाम ने गेंदबाजी की शुरुआत की। निसांका और मेंडिस 2-2 रन बनाकर क्रीज पर। श्रीलंका का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 4 रन।
Asia Cup 2025 LIVE Score: बांग्लादेश की पारी
बांग्लादेश की ओर से जाकेर अली 36 और शमीम हुसैन 42 रन बनाकर नाबाद रहे। लिटन दास ने 28 रन बनाए। तौहीद हृदोय ने 8 और महेदी हसन ने 9 रन बनाए। परवेज हुसैन इमोन और तंजीद हसन तमीम खाता नहीं खोल पाए। श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए। नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा ने 1-1 विकेट लिए।
Bangladesh vs Sri Lanka LIVE Score: बांग्लादेश ने श्रीलंका को 140 का लक्ष्य दिया
शमीम हुसैन और जाकेर अली ने 65 गेंदों पर 86 रन की साझेदारी करके बांग्लादेश को 5 विकेट पर 134 रन तक पहुंचाया। जाकेर अली 36 और शमीम हुसैन 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
BAN vs SL live score: शमीम हुसैन और जाकेर अली क्रीज पर
बांग्लादेश ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 113 रन बना लिए हैं। शमीम हुसैन 34 और जाकेर अली 27 रन बनाकर क्रीज पर। 50 गेंद पर 66 रन की साझेदारी।
Bangladesh vs Sri Lanka LIVE Score: शमीम हुसैन और जाकेर अली क्रीज पर
बांग्लादेश ने 14 ओवर में 5 विकेट पर 84 रन बनाए। शमीम हुसैन 20 और जाकेर अली 17 रन बनाकर क्रीज पर। 25 गेंद पर 31 रन की साझेदारी हुई।
Asia Cup 2025 LIVE Score: लिटन दास आउट
लिटन दास को वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 28 रन बनाए। शमीम हुसैन नए बल्लेबाज हैं। जाकेर अली 6 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 10 ओवर में 5 विकेट पर 54 रन।
BAN vs SL live score: महेदी हसन को वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा
महेदी हसन को वानिंदु हसरंगा ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 9 रन बनाए। लिटन दास 20 और जाकेर अली 1 रन बनाकर क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 7.1 ओवर में 4 विकेट पर 38 रन।
Bangladesh vs Sri Lanka LIVE Score: तौहीद हृदोय रन आउट
तौहीद हृदोय रन आउट हो गए हैं। उन्होंने 8 रन बनाए। लिटन दास 3 रन बनाकर क्रीज पर। महेदी हसन क्रीज पर। बांग्लादेश का स्कोर 4.3 ओर में 3 विकेट पर 11 रन।
Asia Cup 2025 LIVE Score: परवेज हुसैन इमोन को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेजा
परवेज हुसैन इमोन को दुष्मंथा चमीरा ने पवेलियन भेजा। वह खाता नहीं खोल पाए। बांग्लादेश ने 2 ओवर में बगैर रन के 2 विकेट गंवा दिए हैं। लिटन दास और तौहीद हृदोय क्रीज पर।
BAN vs SL live score: बांग्लादेश की खराब शुरुआत
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। परवेज हुसैन इमोन और तंजीद हसन तमीम क्रीज पर। नुवान तुषारा ने श्रीलंका के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। तंजीद को आखिरी गेंद पर तुषारा ने बोल्ड मारा। बांग्लादेश का स्कोर बगैर रन के 1 विकेट।
Bangladesh vs Sri Lanka LIVE Score: श्रीलंका की प्लेइंग 11
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा।
BAN vs SL live score: बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।
Asia Cup 2025 LIVE Score: श्रीलंका ने चुनी गेंदबाजी
एशिया कप 2025 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। बांग्लादेश पहला मैच जीत चुकी है। श्रीलंका का यह पहला मैच है।
बांग्लादेश वर्सेस श्रीलंका एशिया कप 2025 क्रिकेट टीम की प्लेइंग 11: लिटन दास की टीम में नहीं होगा बदलाव, इन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं असालंका
BAN vs SL live score: श्रीलंका का पहला मैच
श्रीलंका की टीम का एशिया कप 2025 में पहला मैच होगा। 2023 में वह फाइनल खेली थी। चरित असलांका की टीम जीत से अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। फिलहाल ग्रुप बी में अफगानिस्तान शीर्ष पर है।
Asia Cup 2025 LIVE Score: बांग्लादेश जीत चुका है एक मैच
बांग्लादेश ने हॉन्गकॉन्ग को हराकर अभियान की शुरुआत की। वह श्रीलंका को हराकर सुपर-4 में पहुंचने की संभावनाओं को मजबूत करना चाहेगी।
BAN vs SL LIVE Streaming: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका टी20 का सीधा प्रसारण, कहां और कैसे देखें एशिया कप 2025 के पांचवें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चरित असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, नुवान तुषारा।
BAN vs SL live score: बांग्लादेश का स्क्वाड
परवेज हुसैन इमोन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर/कप्तान), तौहीद हृदोय, जाकेर अली, शमीम हुसैन, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, सैफ हसन, नसुम अहमद, मोहम्मद सैफुद्दीन, नुरुल हसन, शोरफुल इस्लाम।
पाथुम निसांका, नुवानीडु फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंडु मेंडिस, चरित असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेललागे, वानिन्दु हसरंगा, महेश तीक्ष्णा, दुशमंथा चमीरा, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो, दासुन शनाका, नुवान तुषारा, कामिल मिशारा, चमिका करुणारत्ने, कुसल परेरा।
नमस्कार!
नमस्कार! एशिया कप 2025 में शनिवार (13 सितंबर) को बांग्लादेश का सामना श्रीलंका से अबूधाबी के शेख जायद स्टेडियम में होगा। मैच और टूर्नामेंट से जुड़े अपडेट्स के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।
