आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए और कीवी टीम को जीत के लिए 237 रन का टारगेट मिला।
न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 237 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 240 रन बनाकर बांग्लादेश की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम की जीत के साथ भारतीय टीम भी अंतिम चार यानी सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई। यानी ग्रुप ए से अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
BAN vs NZ Champions Trophy 2025 LIVE Streaming In Hindi: Watch Here
ICC Champions Trophy, 2025
Bangladesh
236/9 (50.0)
New Zealand
240/5 (46.1)
Match Ended ( Day – Match 6 )
New Zealand beat Bangladesh by 5 wickets
न्यूजीलैंड की पारी, रचिन रविंद्र का शतक
न्यूजीलैंड का पहला विकेट विल यंग के रूप में गिरा और वो तास्कीन अहमद की गेंद पर डक पर आउट हो गए जबकि केन विलियमसन की पारी का अंत 5 रन पर हो गया। डेवोन कॉनवे ने इस मैच में 30 रन बनाए और उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया। रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक 50 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने अपना शतक 95 गेंदों पर पूरा किया। रचिन रवींद्र ने इस मैच में 104 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली और फिर कैच आउट हुए।
टॉम लैथम ने मुश्किल पिच पर इस मैच में रचिन का खूब साथ निभाया और 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। लैथम ने टीम के लिए अहम 55 रन की पारी खेली और फिर रन आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 21 रन जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 11 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से तास्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने एक-एक विकेट लिए।
बांग्लादेश की पारी, शांतो ने खेली 77 रन की पारी
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तंजीद हसन ने इस मैच में 24 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तंजीद हसन मिराज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। तौहीद हृदोय ने इस मैच में 7 रन बनाए और उनका कैच केन विलियमसन ने पकड़ा। मुश्फिकुर रहीम इस मैच में सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए। महमूदुल्लाह भी कीवी टीम के खिलाफ सफल नहीं हो पाए और 2 रन पर आउट हो गए।
नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर अली 45 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर तंजीद हसन 24 और रिशाद हुसैन 26 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल सबसे सफल रहे। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। विलियम ओरुर्के ने 48 रन देकर 2 विकेट झटके। मैट हेनरी और काइल जैमीसन भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले मिचेल सैंटनर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। टॉस जीतने के बाद मिचेल सैंटनर ने कहा, हमारी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हैं। नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमीसन आखिरी एकादश में शामिल किए गए हैं। रचिन रविंद्र की भी वापसी हुई है। टॉस हारने के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि वह भी गेंदबाजी करना पसंद करते। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। महमूदुल्लाह और नाहिद राणा की वापसी हुई। सौम्य सरकार और तंजीद शाकिब बाहर हैं।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुर्के।
विलियम ओ’रुर्के 38वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो को माइकल ब्रेसवेल के हाथों कैच कराया। शांतो 9 चौके की मदद से 110 गेंद में 77 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नजमुल हुसैन शांतो रिशाद हुसैन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
33 ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर 5 विकेट पर 143 रन है। नजमुल हुसैन शांतो के 93 गेंद में 64 रन हैं। जेकर अली के 24 गेंद में 13 रन हैं। दोनों के बीच 41 गेंद में 25 रन की ही साझेदारी हो पाई है। बांग्लादेश ने आखिरी 5 ओवर में सिर्फ 20 रन बनाए हैं। हालांकि, अच्छी बात यह है कि उसने इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया है।
न्यूजीलैंड के लिए बांग्लादेश के खिलाफ माइकल ब्रेसवेल ने शानदार गेंदबाजी की और 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम ने 29 ओवर में 5 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त शांतो और जाकेर अली हैं। शांतो 58 रन बनाकर खेल रहे हैं।
बांग्लादेश की टीम का 5वां विकेट 119 रन के स्कोर पर गिर गया। कीवी टीम को 5वीं सफलता भी माइकल ब्रेसवेल ने ही दिलाई और उन्होंने महमूदुल्लाह को 4 रन के स्कोर पर विलियम ओ’रुर्के के हाथों कैच आउट करवा दिया। इस टीम ने 27 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं और अब बैटिंग के लिए 7वें नंबर पर जाकेर अली आए हैं।
नजमुल हुसैन शांतो ने कीवी टीम के खिलाफ अपना अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने ये कमाल 71 गेंदों पर किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके लगाए। बांग्लादेश की टीम ने 25 ओवर में 4 विकेट पर 114 रन बना लिए हैं और उनका साथ फिलहाल महमूदुल्लाह निभा रहे हैं।
कीवी टीम को चौथी सफलता माइकल ब्रेसवेल ने रहीम को आउट करके दिलाई जिन्होंने इस मैच में महज 2 रन की पारी खेली और उनका कैच रचिन रवींद्र ने लपका। इस टीम ने अब 23 ओवर के बाद 4 विकेट पर 106 रन बना लिए हैं।
बांग्लादेश की टीम ने तीसरा विकेट तौहीद हृदोय के रुप में गंवा दिया जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 24 गेंदों पर का सामना करते हुए 7 रन की पारी खेली। तौहीद हृदोय को माइकल ब्रेसवेल ने केन विलियमसन के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर आए हैं। इस टीम ने 21 ओवर में 3 विकेट पर 99 रन बना लिए हैं।
पहली पारी में 16 ओवर का खेल खत्म हो चुका है, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने 2 विकेट गिरने के बाद भी 80 रन बना लिए हैं। इस टीम के बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के खिलाफ निडर होकर बैटिंग कर रहे हैं और टीम के लिए तेजी से रन बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि रावलपिंडी की पिच पर फिलहाल गेंदबाजों को कुछ खास मदद मिलती नजर नहीं आ रही है।
विलियम ओ’रुर्के ने न्यूजीलैंड की टीम को दूसरी सफलता दिलाई और उन्होंने मेंहदी हसन मिराज को आउट किया। मेंहदी ने कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में 14 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर तौहीद हृदोय आए हैं। बांग्लादेश की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं।
विलियम ओ’रुर्के 10वां ओवर लेकर आए। मेहदी हसन मिराज ने उनकी दूसरी गेंद पर चौका लगाया। उन्होंने 5वीं गेंद पर एक रन लिया। दस ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर एक विकेट पर 58 रन है। मेहदी हसन मिराज के 8 गेंद में 11 रन हैं। नजमुल हुसैन शांतो के 28 गेंद में 22 रन हैं।
माइकल ब्रेसवेल 9वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी दूसरी ही गेंद पर न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई। ब्रेसवेल ने तंजीद हसन को केन विलियमसन के हाथों लपकवाया। तंजीद हसन 24 गेंद में 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह मेहदी हसन मिराज क्रीज पर आए।
आठ ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए 45 रन है। आठवां ओवर काइल जैमीसन लेकर आए। नजमुल हुसैन शांतो ने उनके इस ओवर में 3 चौके लगाए। उन्होंने पहली, चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका लगाया। नजमुल हुसैन शांतो के 26 गेंद में 20 और तंजीद हसन के 22 गेंद में 24 रन हैं। तंजीद हसन ने अब तक 2 छक्के और एक चौका लगाया है।
चार ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए 16 रन है। तंजीद हसन के 13 गेंद में 13 रन हैं। कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के 11 गेंद में 3 रन ही हैं। तंजीद हसन अब तक एक चौका और एक छक्का लगा चुके हैं। उन्होंने दूसरे ओवर (काइल जैमीसन) की चौथी और पांचवीं गेंद पर क्रमशः चौका और छक्का लगाया। दूसरे ओवर से बांग्लादेश के खाते में 10 रन आए।
बांग्लादेश की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। बांग्लादेश की ओर से तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शांतो ने पारी की शुरुआत की। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी पहला ओवर लेकर आए। मैट हेनरी की पहली ही गेंद पर तंजीद हसन ने 2 रन लेकर अपना और बांग्लादेश का खाता खोला। तंजीद हसन ने चौथी गेंद पर एक रन लिया। पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड ने एलबीडब्ल्यू का रिव्यू लिया, लेकिन गंवा दिया। आखिरी गेंद डॉट रही। पहले ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर बिना विकेट खोए 3 रन है।
टॉस हारने के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने बताया कि यदि वह टॉस जीतते तो गेंदबाजी करना ही पसंद करते। हमारी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। महमूदुल्लाह और नाहिद राणा की वापसी हुई है। सौम्य सरकार और तंजीद शाकिब बाहर हैं।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुर्के।
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद मिचेल सैंटनर ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमीसन की वापसी हुई है। रचिन रविंद्र की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो गई है। नजमुल हुसैन शांतो की अगुआई वाली बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में भी दो बदलाव हैं। महमूदुल्लाह की आखिरी एकादश में वापसी हुई है।
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच के लिए भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे टॉस होगा। उसी समय बांग्लादेश और न्यूजीलैंड अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगी। महमूदुल्लाह फिट हो गए हैं। ऐसे में बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में उनकी वापसी हो सकती है। इसका मतलब है बांग्लादेश को अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़ेगा। पूरी खबर यहां पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार रावलपिंडी में मुकाबला होने जा रहा है। न्यूजीलैंड की टीम बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है। इस मैच के नतीजे का ग्रुप ए पर बहुत बड़ा असर हो सकता है, क्योंकि न्यूजीलैंड की जीत से मेजबान और मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान बाहर हो जाएगा, जबकि बांग्लादेश की जीत से ग्रुप में चीजें काफी दिलचस्प हो जाएंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी पहले से ही मुश्किल दौर में है, ग्रुप ए में उतार-चढ़ाव तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत ने अपने दो में दोनों मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने अपने दो में से दोनों मैच हारे हैं। पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने की कगार पर है। न्यूजीलैंड शीर्ष-2 में जगह बनाने की कोशिश कर रहा है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जीत की जरूरत है।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम/महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब/नाहिद राणा, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेवोन कॉनवे, विल यंग, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रुर्के।
यह ध्यान देने योग्य है कि यदि बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड मैच जीतने में सफल रहता है, तो वह संभावित रूप से ग्रुप ए में शीर्ष दो में अपनी जगह पक्की कर लेगा। वहीं, भारत के खिलाफ पहला मैच गंवाने वाली बांग्लादेश की टीम के लिए जीतना जरूरी है। इस मैच में हार उनके टूर्नामेंट का अनौपचारिक अंत होगा। पिछली बार यानी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में बांग्लादेश सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा था।
बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच के दौरान रावलपिंडी का मौसम सुहावना रहने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि फैंस को पूरा एक्शन देखने को मिलेगा। रावलपिंडी में आने वाले हफ्ते में बारिश का अनुमान है, लेकिन सोमवार को ऐसा कुछ नहीं होगा। दिन का तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है। रात होते-होते यह 15 डिग्री तक गिर सकता है।
रावलपिंडी की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों को मदद मिलती है। यहां पेसर्स और स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। ऐसे में यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। इस मैदान पर पहली पारी का औसतन स्कोर 277 रन है। यहां पिछला वनडे 2023 में खेला गया था। पाकिस्तान ने यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच खेले थे। दोनों ही मुकाबले हाई स्कोरिंग मैच रहे थे।
न्यूजीलैंड की टीम: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ’रुर्के, रचिन रविंद्र, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, जैकब डफी।
बांग्लादेश की टीम: तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जेकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, परवेज हुसैन एमोन, नाहिद राणा।
नमस्कार। जनसत्ता.कॉम के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इस लाइव ब्लाग में हम आपके लिए मैच का लाइव स्कोर और अपडेट्स लेकर आएंगे। बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड मैच के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रह सकते हैं।
