आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के छठे मैच में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थी। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन बनाए और कीवी टीम को जीत के लिए 237 रन का टारगेट मिला।
न्यूजीलैंड ने जीत के लिए मिले 237 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया और सेमीफाइनल में पहुंच गई। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में 5 विकेट पर 240 रन बनाकर बांग्लादेश की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम की जीत के साथ भारतीय टीम भी अंतिम चार यानी सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई। यानी ग्रुप ए से अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज माइकल ब्रेसवेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
BAN vs NZ Champions Trophy 2025 LIVE Streaming In Hindi: Watch Here
ICC Champions Trophy, 2025
Bangladesh
236/9 (50.0)
New Zealand
240/5 (46.1)
Match Ended ( Day – Match 6 )
New Zealand beat Bangladesh by 5 wickets
न्यूजीलैंड की पारी, रचिन रविंद्र का शतक
न्यूजीलैंड का पहला विकेट विल यंग के रूप में गिरा और वो तास्कीन अहमद की गेंद पर डक पर आउट हो गए जबकि केन विलियमसन की पारी का अंत 5 रन पर हो गया। डेवोन कॉनवे ने इस मैच में 30 रन बनाए और उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया। रचिन रवींद्र ने अपना अर्धशतक 50 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने अपना शतक 95 गेंदों पर पूरा किया। रचिन रवींद्र ने इस मैच में 104 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली और फिर कैच आउट हुए।
टॉम लैथम ने मुश्किल पिच पर इस मैच में रचिन का खूब साथ निभाया और 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। लैथम ने टीम के लिए अहम 55 रन की पारी खेली और फिर रन आउट हो गए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद 21 रन जबकि माइकल ब्रेसवेल ने 11 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। कीवी टीम के खिलाफ बांग्लादेश की तरफ से तास्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्ताफिजुर रहमान और रिशाद हुसैन ने एक-एक विकेट लिए।
बांग्लादेश की पारी, शांतो ने खेली 77 रन की पारी
बांग्लादेश के ओपनर बल्लेबाज तंजीद हसन ने इस मैच में 24 रन की पारी खेली जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए तंजीद हसन मिराज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 13 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। तौहीद हृदोय ने इस मैच में 7 रन बनाए और उनका कैच केन विलियमसन ने पकड़ा। मुश्फिकुर रहीम इस मैच में सिर्फ 2 रन पर आउट हो गए। महमूदुल्लाह भी कीवी टीम के खिलाफ सफल नहीं हो पाए और 2 रन पर आउट हो गए।
नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज जेकर अली 45 रन बनाकर आउट हुए। ओपनर तंजीद हसन 24 और रिशाद हुसैन 26 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल सबसे सफल रहे। उन्होंने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। विलियम ओरुर्के ने 48 रन देकर 2 विकेट झटके। मैट हेनरी और काइल जैमीसन भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
इससे पहले मिचेल सैंटनर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। टॉस जीतने के बाद मिचेल सैंटनर ने कहा, हमारी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव हैं। नाथन स्मिथ की जगह काइल जैमीसन आखिरी एकादश में शामिल किए गए हैं। रचिन रविंद्र की भी वापसी हुई है। टॉस हारने के बाद नजमुल हुसैन शांतो ने कहा कि वह भी गेंदबाजी करना पसंद करते। बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हैं। महमूदुल्लाह और नाहिद राणा की वापसी हुई। सौम्य सरकार और तंजीद शाकिब बाहर हैं।
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजुर रहमान।
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रविंद्र, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, काइल जैमीसन, विलियम ओ’रुर्के।
इस मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया और इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गए। इस टूर्नामेंट में ये बांग्लादेश की दूसरी हार रही जबकि न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत रही। बांग्लादेश के हराने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई जबकि भारत ने भी अंतिम चार यानी सेमीफाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गई।
न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए अब 30 गेंदों पर 6 रन की जरूरत है और ये टीम जीत के बेहद करीब है। विषम परिस्थिति में कीवी टीम की बल्लेबाजी इस मैच में काबिले तारीफ रही खास तौर पर रचिन और टॉम लैथम ने शानदार बैटिंग की। इसटीम ने 45 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम को जीत के लिए 42 गेंदों पर 14 रन की जरूरत है। ये टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब पहुंच चुकी है। कीवी टीम ने 43 ओवर में 5 विकेट पर 223 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की हार लगभग तय नजर आ रही है।
टॉम लैथम ने इस मैच में टीम के लिए अहम 55 रन की पारी खेली, लेकिन वो रन आउट हो गए। लैथम ने 76 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से इतने रन बनाए। न्यूजीलैंड ने 42 ओवर में 5 विकेट पर 214 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 48 गेंदों पर 23 रन बनाने हैं। क्रीज पर अभी माइकल ब्रेसवेल और ग्लेन फिलिप्स मौजूद हैं।
कीवी टीम को अब जीत के लिए 54 गेंदों पर 25 रन की जरूरत है। लैथम अभी क्रीज पर 55 रन बनाकर जबकि ग्लेन फिलिप्स 5 रन बनाकर मौजूद हैं। बांग्लादेश के लिए यहां से मैच जीतना किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। न्यूजीलैंड के जीतने के साथ ही पाकिस्तान इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा जबकि भारत और कीवी टीम दोनों ही अंतिम 4 में पहुंच जाएंगे।
रचिन के शतक के बाद अब टॉम लैथम ने अपना अर्धशतक पूरा किया और न्यूजीलैंड को जीत के लिए अब 66 गेंदों पर 32 रन की जरूरत है। इस टीम ने 39 ओवर में 4 विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। कीवी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के करीब है। जीत के लिए बांग्लादेश के संघर्ष जारी है।
रचिन रवींद्र ने टीम के लिए शानदार पारी खेली और फिर 105 गेंदों पर 112 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनकी पारी ने कीवी टीम को जीत के करीब ला दिया। रचिन का ये चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला शतक रहा। रचिन के आउट होने के बाद ग्लेन फिलिप्स क्रीज पर आए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम रचिन और लैथम की पारी के दम पर जीत के करीब आ चुकी है। इस टीम को अब जीत के लिए 72 गेंदों पर 37 रन की जरूत है जो आसान दिख रहा है। बांग्लादेश की टीम पर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। कीवी टीम ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 200 रन बना लिए हैं।
रचिन रवींद्र ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में अपना शतक 95 गेंदों पर पूरा किया और इस दौरान एक छक्का और 11 चौके लगाए। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में रचिन ने अपना शतक पूरा किया। कीवी टीम को 90 गेंदों पर 60 रन की जरूरत है। इस टीम ने 35 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं।
रचिन रवींद्र अपने शतक के बेहद करीब आ गए हैं और 94 रन बनाकर खेल रहे हैं। वो शतक से सिर्फ 6 रन दूर हैं। अगर वो शतक लगा देते हैं तो आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही मैच में वो शतक लगाने का कमाल करने वाले कीवी बल्लेबाज बन जाएंगे। कीवी टीम ने 33 ओवर में 3 विकेट पर 165 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड की टीम ने 30वें ओवर में 150 रन पूरे कर लिए हैं। रचिन और लाथम टीम के लिए जीत सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। इस टीम के 3 विकेट गिरे हैं और अब जीत के लिए 86 रन की जरूरत है। जिस तरह से ये दोनों बल्लेबाज जम गए हैं उससे ये टारगेट ज्यादा बड़ा नहीं दिख रहा है। लैथम भी 27 रन बनाकर नाबाद हैं।
न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच खेल रहे हैं और वो शतक के करीब आ चुके हैं। उन्होंने 80 गेंदों पर 84 रन बना लिए हैं और काफी धैर्य के साथ बैटिंग कर रहे हैं। रचिन ने लाथम के साथ पांचवें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर ली है। इस टीम ने 29 ओवर में 3 विकेट पर 146 रन बना लिए हैं और अब जीत के लिए 91 रन की जरूरत है।
रचिन और लैथम अपनी टीम को धीरे-धीरे जीत की तरफ लेकर जा रहे हैं। अब कीवी टीम को जीत के लिए 109 रन की जरूरत है। बांग्लादेश के गेंदबाजों को विकेट की तलाश है। इस टीम ने 27 ओवर में 3 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश इस मैच को गंवाते ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी।
न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर 100 के पार हो चुका है और इस टीम ने 23 ओवर में 3 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं। रचिन रवींद्र 55 रन जबकि लैथम अभी 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्लो पिच पर रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। बांग्लादेश के गेंदबाज उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दे रहे हैंं।
रचिन रवींद्र ने 50 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। रचिन का साथ अभी टॉम लैथम दे रहे हैं और दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 26 रन की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड को जीत के लिए अभी 139 रन की जरूरत है।
डेवोन कॉनवे की जगह टॉम लैथम बल्लेबाजी के लिए आए। लैथम ने पांचवीं गेंंद पर एक रन लेकर अपना खाता खोला। आखिरी गेंद पर रचिन रविंद्र ने एक रन लिया। 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 74 रन है। रचिन रविंद्र के 40 गेंद में 38 रन हैं।
न्यूजीलैंड ने 16वें ओवर की चौथी गेंद पर तीसरा विकेट गंवाया। मुस्तफिजुर रहमान ने डेवोन कॉनवे को बोल्ड कर दिया। डेवोन कॉनवे 6 चौके की मदद से 45 गेंद में 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। न्यूजीलैंड के लिहाज से बात करें तो कॉनवे और रचिन रविंद्र की यह साझेदारी उसके लिए अनुचित समय पर टूटी है। मुझे लगता है कि मैच और ज्यादा रोमांचक होने वाला है।
न्यूजीलैंड की पारी के 12ओवर हो चुके हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 58 रन है। डेवोन कॉनवे के 36 गेंद में 27 और रचिन रविंद्र 26 गेंद में 26 रन हैं। दोनों के बीच 51 गेंद में 43 रन की साझेदारी हो चुकी है। न्यूजीलैंड को अभी जीत के लिए 179 रन की जरूरत है।
नाहिद राणा चौथा ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी तीसरी गेंद पर केन विलियमसन को मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराया। केन विलियमसन 4 गेंद में 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह रचिन रविंद्र बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 5वीं गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला। चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट पर 19 रन है। डेवोन कॉनवे के 11 गेंद में 10 रन हैं। रचिन रविंद्र के 3 गेंद में 4 रन हैं।
विल यंग की जगह केन विलियमसन बल्लेबाजी के लिए आए। नाहिद राणा दूसरा ओवर लेकर आए। डेवोन कॉनवे ने चौथी गेंद पर एक रन लेकर अपना और टीम का खाता खोला। पांचवीं गेंद पर केन विलियमसन ने चौका लगाकर अपना खाता खोला। दो ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर एक विकेट पर 5 रन है।
न्यूजीलैंड की पारी शुरू हो चुकी है। उसकी ओर से विल यंग और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की। तस्कीन अहमद बांग्लादेश के लिए पहला ओवर लेकर आए। उनकी शुरुआती 5 गेंदें डॉट रहीं और आखिरी गेंद पर विल यंग बोल्ड हो गए। इस तरह न्यूजीलैंड को बिना खाता खोले अपना पहला विकेट गंवाना पड़ा।
न्यूजीलैंड की ओर से शानदार गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश अपने प्रतिद्वंद्वी को 250 से ज्यादा का लक्ष्य नहीं दे पाई। नजमुल हुसैन शांतो ने अपनी टीम के लिए 77 रन बनाए, जबकि जैकर अली ने निचले क्रम में कुछ बेहतरीन शॉट खेले। लेकिन बांग्लादेश पूरे मैच के दौरान किसी भी विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी नहीं कर पाया, क्योंकि पारी के दौरान लगातार विकेट गिरते रहे। अगर उन्हें इस लक्ष्य का बचाव करना है तो उन्हें गेंद से कुछ बेहतर प्रदर्शन करना होगा। हालांकि, नाहिद राणा की तेज गति उनके आक्रमण को एक दिलचस्प अंतर प्रदान करती है।
काइल जैमीसन 50वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी दूसरी गेंद पर तस्कीन अहमद को डेवोन कॉनवे के हाथों कैच कराया। तस्कीन अहमद 20 गेंद में एक चौके की मदद से 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह नाहिद राणा बल्लेबाजी के लिए आए। हालांकि, अब अगली 4 गेंद में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस तरह बांग्लादेश की पारी 50 ओवर में 9 विकेट पर 236 रन पर समाप्त हुई। मुस्तफिजुर रहमान 5 गेंद में 3 रन बनाकर नाबाद रहे। अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए अगले 50 ओवर में 237 रन बनाने होंगे।
बांग्लादेश की ओर से 7वें नंबर पर बल्लेाबजी करने आए जेकर अली अर्धशतक पूरा करने से चूक गए। उन्हें 49वें ओवर की पहली गेंद पर 45 रन के निजी स्कोर पर टॉम लैथम ने रन आउट किया। जेकर अली ने अपनी 55 गेंद की पारी में 3 चौके और एक छक्का लगाया। जेकर अली की जगह मुस्तफिजुर रहमान बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
47 ओवर का खेल हो चुका है। बांग्लादेश का स्कोर 7 विकेट पर 223 रन है। जेकर अली के 52 गेंद में 41 रन हैं। तस्कीन अहमद के 14 गेंद में 5 रन हैं। दोनों के बीच 23 गेंद में 27 रन की साझेदारी हो चुकी है। बांग्लादेश ने पिछले 5 ओवर में 30 रन बनाए हैं और एक विकेट भी गंवाया है।
चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अब तक 325 डॉट बॉल फेंकी हैं! पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने 162 डॉट बॉल फेंकी थीं। अब बांग्लादेश के खिलाफ 44.2 ओवर तक उसके गेंदबाज 163 डॉट बॉल फेंक चुके थे। इस स्तर के टूर्नामेंट में और पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों के खिलाफ इतनी डॉट बॉल फेंकना टीम के लिए प्रभाव को दर्शाता है।
बांग्लादेश का एक समय स्कोर 97/2 था, लेकिन जल्दी-जल्दी 3 विकेट गंवाने के कारण यह 118/5 हो गया था। इसमें पिछले मैच के हीरो तौहीद ह्रदोय का विकेट भी शामिल था। यह वह दौर था जब बांग्लादेश की हवा निकल गई और उन्होंने लंबे समय तक बाउंड्री लगाना बंद कर दिया। उनके कुछ बहुत ही वरिष्ठ सितारों ने बस अपने विकेट गंवाए।
मैट हेनरी 44वां ओवर लेकर आए। उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर रिशाद हुसैन को मिचेल सैंटनर के हाथों कैच कराया। रिशाद हुसैन 2 चौके और एक छक्के की मदद से 25 गेंद में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज तस्कीन अहमद क्रीज पर आए हैं।