शुक्रवार (21 सितंबर) को एशिया कप के सुपर फोर मैच में पाकिस्तान ने रोमाचंक मुकाबले में अफगानिस्तान को 3 विकेट से हराया। इस मैच में पाकिस्तान के हीरो रहे इमाम-उल-हक, बाबर आज़म और शोएब मलिक। शोएब ने आखिरी वक्त पर एक छोर संभाले रखा और नाबाद 51 रन की निर्णायक पारी खेली। उन्होंने इस मैच विनिंग पारी में 43 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके 1 छक्का लगाया। वहीं इमाम-उल-हक 80 (104) और बाबर आज़म 66 (94) रनों का अहम योगदान दिया।

अफगानिस्ता की ओर से एक बार फिर राशिद खान ने अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। इनके अलावा मुजीब उर रहमान ने 2 और गुलबादीन नबी ने 1 विकेट हासिल किया। अफगानिस्तान की ओर से बल्लेबाजी करते हुए हाशमतुल्ला शाहिदी ने सबसे ज्यादा नाबाद 97 (118) रन की पारी खेली।

Pakistan vs Afghanistan Cricket Streaming, Asia Cup 2018, Pak vs Afg Score

India vs Bangladesh Cricket Score, Asia Cup 2018 क्रिकेट स्कोर अपडेट्स

Live Blog

Highlights

    01:56 (IST)22 Sep 2018
    मलिक के अनुभव ने पाकिस्तान को दिलाई जीत

    इमाम उल हक (80) और बाबर आजम (66) की बेहतरीन पारियों के बाद अंत में अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक की 43 गेंदों में खेली गई 51 रनों की जुझारू पारी के दम पर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हरा दिया। अफगानिस्तान के स्पिनरों राशिद खान (3 विकेट) और मुजीब उर रहमान (2 विकेट) ने पाकिस्तान के लिए जीत मुश्किल कर दी थी, लेकिन मलिक का अनुभव पाकिस्तान के काम आया।

    21:18 (IST)21 Sep 2018
    क्‍या पाकिस्‍तान हासिल कर पाएगा 257 रनों का लक्ष्‍य?

    पाकिस्‍तान के लिए 257 रनों का लक्ष्‍य आसान नहीं होगा। अफगानिस्‍तान के पास तीन क्‍वालिटी स्पिनर्स हैं जो किसी भी पिच पर कहर बरपा सकते हैं। मिस्‍ट्री-गेंदबाज राशिद खान अफगानिस्‍तान की ओर से अहम भूमिका निभाएंगे।

    20:32 (IST)21 Sep 2018
    अफरीदी ने अशगर और नबी को किया आउट

    एशिया कप में अपना पहला मैच खेल रहे शाहीन शाह अफरीदी ने अशगर अफगान और मोहम्‍मद नबी को पवेलियन वापस भेज दिया है। अशगर को अफरीदी ने क्‍लीन बोल्‍ड किया। नबी का कैच हसन अली ने डीप स्‍कवायर लेग पर पकड़ा। पिछले मैच में राशिद खान ने आखिरी ओवरों में अफगानिस्‍तान के लिए बहुत तेजी से रन बटोरे थे। फिलहाल वह बल्‍लेबाजी करने नहीं आए हैं।

    20:12 (IST)21 Sep 2018
    अशगर और शाहिदी का जलवा, अफगानिस्‍तान बड़े स्‍कोर की ओर

    हशमतुल्‍लाह शाहिदी और अशगर अफगान मिलकर अफगानिस्‍तान को एक बड़ा स्‍कोर देने के मूड में हैं। 41 ओवर में अफगानियों ने 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं। शाहिदी ने 87 गेंदों में 51 रन बनाए हैं, जबकि अशगर 50 गेंद में 59 रन कूट चुके हैं। 41वें ओवर की चौथी गेंद पर अशगर ने हैरिस सोहेल को सीमा पार पहुंचाया। 

    19:51 (IST)21 Sep 2018
    शाहिदी-अफगान ने संभाली पारी, 250 रन बना सकता है अफगानिस्‍तान

    अशगर अफगान ने रन बनाने का जिम्‍मा लिया है। वह 36 गेंद में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं। हशमतुल्‍लाह शाहिदी ने 77 गेंदों में 45 रन बना लिए हैं। अफगानिस्‍तान 3 विकेट के नुकसान पर 148 रन बना लिए हैं। इस पारी में 13 ओवर शेष हैं और अफगानिस्‍तान की टीम 250 का आंकड़ा पार करना चाहेगी।

    19:13 (IST)21 Sep 2018
    शाहिदी और अफगान पर पारी को आगे बढ़ाने की जिम्‍मेदारी

    29 ओवर का खेल पूरा होने पर अफगानिस्‍तान 3 विकेट के नुकसान पर 114 रन बनाकर खेल रहा है। हशमतुल्‍लाह शाहिदी 53 गेंद में 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। नए बल्‍लेबाज अशगर अफगान ने 12 गेंदों में 10 रन बनाए हैं। पाकिस्‍तान की ओर से अभी तक सिर्फ मोहम्‍मद नवाज ने 3 विकेट लिए हैं।

    18:58 (IST)21 Sep 2018
    रहमत शाह 36 बनाकर आउट

    मोहम्‍मद नवाज ने अपनी ही गेंद पर रहमत शाह को कैच आउट किया। लेंथ बॉल थी, रहमत स्‍वीप करना चाहते थे मगर गेंद उतनी फुल नहीं थी। टॉप-एज लगा, नवाज खुद कैच के लिए गए, पहली बार में गेंद पकड़ में नहीं आई पर दूसरे प्रयास में सफल रहे। रहमत 36 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्‍तान के बाद एक बार फिर दबाव बनाने का मौका है।

    17:59 (IST)21 Sep 2018
    अफगानिस्तान को दो झटके जल्दी

    अफगानिस्तान टीम 11 ओवर के बाद दो विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। पाकिस्तान के लिए यो दोनों ही विकेट मोहम्मद नवाज ने लिए। शाहिदी और रहमत शाह की कोशिश यहां से एक साझेदारी बनाने की होगी। 

    17:19 (IST)21 Sep 2018
    अफगानिस्तान की संभली शुरुआत

    मोहम्मद शहजाद और इहसानुल्ला जनत ने अफगानिस्तान को संभली शुरुआत दी। पहले तीन ओवर के दौरान 14 रन बन गए हैं। शहजाद 7 गेंदों में 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की है।

    17:01 (IST)21 Sep 2018
    पाकिस्तान की टीम

    इमाम-उल-हक, फखार जामन, बाबर आज़म, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), असिफ अली, हरिस सोहेल, मोहम्मद नवाज, हसन अली, उस्मान खान, शाहीन अफरीदी। 

    16:56 (IST)21 Sep 2018
    अफगानिस्तान की टीम

    मोहम्मद शहजाद (विकेट कीपर), इहसानुल्ला जनत, रहमत शाह, हाशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जद्रान, गुलबदीन नाइब, रशीद खान, अफताब आलम, मुजीब उर रहमान

    16:37 (IST)21 Sep 2018
    अफगानिस्तान ने बताया है कि वह भी अच्छी टीम है

    राहुल ने कहा, "अफगानिस्तान भी काफी अच्छा कर रही है। पूरे टूर्नामेंट में फोकस पाकिस्तान पर है, लेकिन अफगानिस्तान और बांग्लादेश भी अच्छा कर रही हैं। अफगानिस्तान ने बताया है कि वह भी अच्छी टीम है जिसमें बड़ी टीमों को हराना का माद्दा है। मैं एक टीम के लिहाज से देखूंगा तो मैं सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं बाकी टीमों को भी देखूंगा। इसमें कोई शक नहीं है कि हमारी टीम अच्छी है, लेकिन हमें पाकिस्तान के अलावा बाकी टीमों से भी सावधान रहना चाहिए।

    16:25 (IST)21 Sep 2018
    अफगानिस्तान ने अपने आप को साबित किया है : राहुल द्रविड़

    भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अंडर-19 तथा इंडिया-ए टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एशिया कप-2018 में शानदार प्रदर्शन कर रही अफगानिस्तान टीम की तारीफ की है। राहुल ने शुक्रवार को कहा कि अफगानिस्तान ने अपने आप को साबित किया है। राहुल ने साथ ही कहा कि एशिया कप में भारत के लिए सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही नहीं बल्कि अफगानिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमें भी हैं जो अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।