एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 के खिताबी मुकाबले में रविवार (23 नवंबर) को पाकिस्तान ए ने बांग्लादेश ए को सुपर ओवर में हराकर तीसरी बार खिताब जीता। दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ए को 20 ओवर में 125 रन पर आउट किया। इसके जवाब में बांग्लादेश ए ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन बनाए।

BAN A vs PAK A Final LIVE Streaming: Watch Here

बांग्लादेश ए की टीम सुपर ओवर में 4 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान ए ने 4 गेंद पर 7 रन बना लिए। बांग्लादेश ए के लिए हबीबुर रहमान सोहन और अब्दुल गफ्फार सकलैन क्रीज पर उतरे। पाकिस्तान ए के लिए अहमद दानियाल ने गेंदबाजी की। हबीबुर रहमान सोहन 1 रन बनाकर नाबाद रहे। अब्दुल गफ्फार सकलैन और जिशान आलम खाता नहीं खोल पाए। अहमद दानियाल ने वाइड और चौके से 5 रन दिए। इस तरह बांग्लादेश 6 रन तक पहुंच पाया।

पाकिस्तान ए के लिए माज सदाकत और साद मसूद क्रीज पर उतरे। बांग्लादेश के लिए रिपोन मोंडल ने गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभाली। पहली दो गेंदों पर 1-1 रन आने के बाद साद मसूद ने चौका जड़कर स्कोर बराबर किया। अगली गेंद पर 1 रन आया और पाकिस्तान ए जीत गया।

पाकिस्तान ए के लिए साद मसूद ने 38, अरफात मिन्हास ने 25 और माज सदाकत ने 23 रन बनाए। गाजी गोरी, इरफान खान और शाहिद अजीज 9-9 रन बनाकर आउट हुए। सुफियान मुकीम 4 रन बनाकर नाबाद रहे। यासिर खान, मोहम्मद फैक और उबैद शाह खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ए के लिए रिपोन मोंडल ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए। रकिबुल हसन ने 2 विकेट लिए। एमएम मेहरब , जिशान आलम और अब्दुल गफ्फार सकलैन ने 1-1 विकेट लिए।

बांग्लादेश ए के लिए हबीबुर रहमान सोहन ने 26, जिशान आलम 6, यासिर अली 8, अकबर अली 2, महिदुल इस्लाम अंकोन 0, एसएम मेहरब 19, मृत्युंजय चौधरी 0, महफूज़ुर रहमान रब्बी 3, रकीबुल हसन 24, अब्दुल गफ्फार सकलैन नाबाद 16, रिपोन मोंडल नाबाद 11 रन बनाए। पाकिस्तान ए के लिए सुफियान मुकीम ने 3 विकेट लिए। अहमद दानियाल ने और अरफात मिन्हास ने 2-2 विकेट लिए। साद मसूद और माज सदाकत ने 1-1 विकेट लिए।

Live Updates
18:42 (IST) 23 Nov 2025

Bangladesh A vs Pakistan A Final LIVE Score: कौन बनेगा चैंपियन?

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 का खिताबी मुकाबला रविवार को बांग्लादेश ए और पाकिस्तान ए के बीच दोहा के वेस्ट एंड पार्क इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

18:41 (IST) 23 Nov 2025

नमस्कार!

नमस्कार! बांग्लादेश ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच एशिया कप राइजिंग स्टार्स के खिताबी मुकाबले के लाइव ब्लाग में आपका स्वागत है। मैच और खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए जनसत्ता.कॉम के साथ जुड़े रहें।