ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी जेम्स फॉकनर ने अपने जन्मदिन पर अपने दोस्त के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसके बाद मीडिया में खबर चलाई गई कि वह गे हैं। फॉकनर ने सोमवार यानी 29 अप्रैल को अपना 29वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए  उन्होंने अपनी मां और अपने ब्वॉयफ्रेंड रॉब जुब की फोटो शेयर की।

अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा – ‘‘जन्मदिन पर अपने ब्वायफ्रेंड रोबजुबस्ता और अपनी मां रोस्लिन कैरोल फाकनर के साथ डिनर कर रहा हूं। पांच साल से एक साथ।’’

 

View this post on Instagram

 

Birthday dinner with the boyfriend (best mate!!!) @robjubbsta and my mother @roslyn_carol_faulkner #togetherfor5years

A post shared by James Faulkner (@jfaulkner44) on

फॉकनर ने  दी सफाई-
मीडिया में चली खबर के बाद  फॉकनर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट कर लिखा कि वह गे नहीं हैं-उन्होंने लिखा कि, लगता है बीती रात मेरी पोस्ट को  गलत समझ लिया गया। मैं समलैंगिक नहीं हूं। हालांकि एलजीबीटी सुमदाय के लोग से मुझे जो समर्थन मिला वह काफी शानदार रहा। यह नहीं भूला जाना चाहिए कि प्यार प्यार होता है। रॉब जुब मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। बीती रात हमारी दोस्ती को पांच साल हो गया। प्यार और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद।

 

फॉकनर ने एक टेस्ट, 69 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। वह आखिरी बार अक्टूबर 2017 में आस्ट्रेलिया की ओर से खेले। गौरतलब है कि फॉकनर आईपीएल में पुणे वॉरियर्स, गुजरात लॉयन्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेल चुके हैं। वह हाल में बिग बैश लीग के सेमीफाइनल में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से खेले थे।

बता दें कि यह पहली बार ऐसा नहीं है जब किसी क्रिकेटर ने समलैंगिक होने की बात कबूली है। इससे पहले हाल ही में न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट की खिलाड़ी हेले जेनसन ने मेलबर्न स्टार्स टीम की अपनी पूर्व साथी और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निकोला हेनकॉक के साथ समलैंगिक शादी की।