ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ की गिनती दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में होती है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। वनडे, टेस्ट और टी20, तीनों ही फॉर्मेट में स्मिथ टीम को संभालने का काम बखूबी करते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलिया की टीम मुसीबत में थी और उन्हें अपने कप्तान स्मिथ के साथ की जरूरत थी, लेकिन यहां स्मिथ टीम को बचा पाने में असफल रहे। इसके साथ ही स्मिथ ने अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज कर लिया। दरअसल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन केशव महराज ने स्मिथ को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया। महराज की गेंद पर आउट होते ही स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में लेफ्ट आर्म स्पिनर से 21वीं बार आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए।
इस सीरीज के दौ मैचों के चार पारियों में स्मिथ तीन बार लेफ्ट आर्म स्पिनर के शिकार हुए। उन्हें दो बार महराज ने तो एक बार डीन एल्गर ने आउट किया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में अपने अच्छे प्रदर्शन के दम पर दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन रविवार को ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया। ऑस्ट्रेलियायी टीम तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बना पाई है। मेहमान टीम की बढ़त अभी महज 41 रनों की हुई है।
दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ (11) को विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट करा तीसरा विकेट भी गिरा दिया। 86 के कुल योग पर रबाडा ने शॉन मार्श (1) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। वह भी क्विंटन के हाथों लपके गए। ऑस्ट्रेलिया को बुरी दशा से ख्वाजा और मार्श ने निकालने की कोशिश की और अच्छी साझेदारी की।
ऐसा लग रहा था कि ख्वाजा नाबाद पवेलियन लौटेंगे, लेकिन 75 के निजी स्कोर पर उन्हें रबाडा ने आउट करके आस्ट्रेलिया को दिन का खेल समाप्त होने से पहले पांचवां झटका दिया। तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए, वहीं महाराज और नगीदी को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली।