World Cup 2019, AUS vs SL  ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच सोमवार को वर्ल्ड कप का सातवां अभ्यास मैच खेला जाना है। श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला अभ्यास मैच हार चुकी है। ऐसे में श्रीलंका की कोशिश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लय में लौटने की होगी। दीमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करना बेहद जरूरी माना जा रहा है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम टूर्नामेंट में फेवरेट माने जाने वाली इंग्लैंड को पहले अभ्यास मैच हार का स्वाद चखा चुकी है। ऑस्ट्रेलिया की ओर डेविड वॉर्नर, शॉन मार्श और स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं। पहले अभ्यास मैच में शतक जड़ स्मिथ ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देने का काम भी किया।

Australia vs Sri Lanka Live Cricket Score Online, World Cup 2019 Practice Match

संभावित प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया – एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, शॉन मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर और एडम ज़ाम्पा।

श्रीलंका – दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, जेफ्री वैंडरसे, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल।

Live Blog

14:02 (IST)27 May 2019
5 बार की विजेता है ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप की दावेदारों में से एक है। पांच बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर चुकी ऑस्ट्रेलिया की कोशिश इस बार भी अपने प्रदर्शन को दोहराने की होगी।

13:35 (IST)27 May 2019
जीत हासिल करना चाहेगी श्रीलंका

श्रीलंका टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच हार गई थी और अब उनका मुकाबला मजबूत ऑस्ट्रेलिया से है। ऐसे में  इस मैच में जीत हासिल कर श्रीलंका आत्मविश्वास पाने की कोशिश करेंगे।

13:10 (IST)27 May 2019
श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए नहीं होगा आसान

नाथ कुल्टर नाइल और पैट कमिंस जैसे गेंदबाजों के सामने श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। ऐसे में बल्लेबजों को एक रणनीति के तहत मैच खेलना होगा।

12:55 (IST)27 May 2019
मैथ्यूज और तिसारा से उम्मीदें

लसिथ मलिंगा के अलावा एंजेलो मैथ्यूज और तिसारा परेरा को गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम के लिए अहम मौकों पर उपयोगी साबित होना होगा।

12:40 (IST)27 May 2019
मलिंगा को झकने होंगे विकेट

श्रीलंका को अगर इस वर्ल्ड कप बेहतर प्रदर्शन करना है तो लसिथ मलिंगा को शुरुआती ओवर में विकेट झटकने की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी।

12:23 (IST)27 May 2019
परेरा और मेंडिस को बनाना होगा रन

कुसल परेरा और कुसल मेंडिस अपनी बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के सामने परेशानी खड़ी कर सकते हैं। ये दोनों ही बल्लेबाज फॉर्म में हैं।

12:05 (IST)27 May 2019
वॉर्नर पर होगी नजर

डेविड वॉर्नर इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुुरआत देने में कामयाब रहे थे। फिंच और वॉर्नर की जोड़ी श्रीलंका के सामने बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है।

11:41 (IST)27 May 2019
स्मिथ ने जड़ा था शतक

स्मिथ ने पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। अभ्यास मैचों में स्मिथ की इस तरह की बल्लेबाजी से टीम का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ा होगा। 

11:18 (IST)27 May 2019
फॉर्म में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर के आने से टीम की बल्लेबाजी क्रम पहले से मजबूत दिखाई दे रही है। ऑस्ट्रेलिया के सभी बल्लेबाज फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं।