साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना रखी है और अब दोनों देशों के बीच इस सीरीज का आखिरी मैच रविवार को भारतीय समय के मुताबिक सुबह 10 बजे से खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया की टीम के साउथ अफ्रीका ने दूसरे वनडे मैच में भी बुरी तरह से 84 रन के अंतर से हरा दिया था। इस मैच में एनगीडी ने 5 विकेट लेकर मेजबान टीम की कमर ही तोड़ दी थी। ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में खराब बैटिंग का खमियाजा भुगतना पड़ा है और टीम के बैट्समैच को जिम्मेदारी के साथ खेलने की जरूरत है।

साउथ अफ्रीका की कोशिश होगी कि वो आखिरी मैच जीतकर कंगारू टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दें तो वहीं मिचेल मार्श की टीम आखिरी मैच जीतकर अपनी लाज बचाने की कोशिश करेगी। इस सीरीज का तीसरा मैच काफी रोमांचक होने वाला है और आइए जानते हैं कि भारत में आप किस तरह से ये मैच लाइव देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा वनडे कब और कहां होगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे 24 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होगा।

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे मैच में टॉस कब होगा?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे वनडे का टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे होगा।

भारत में ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे का सीधा प्रसारण JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा।

भारत में टीवी पर ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे का सीधा प्रसारण कहां देखें?

ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे वनडे का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

तीसरे वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।

तीसरे वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

रयान रिकेल्टन (विकेट कीपर), एडेन मार्करम (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, मैथ्यू ब्रीट्जके, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, वियान मुल्डर, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी, नांद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी।