AUS vs PAK, Australia vs Pakistan 2nd T20 Playing 11: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच मंगलवार को खेला जाना है। यह मुकाबला भारतीय समनुसार दोपहर 1:40 मिनट पर शुरू होगा। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। बारिश से प्रभावित मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर पाकिस्तान ने 15 ओवर में पांच विकेट पर 107 रन बनाए। इसके बाद डकवर्थ लुइस प्रणाली से ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 119 रन का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 3.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 41 रन बना लिए थे। लेकिन इसके बाद खेल नहीं हो सका।
श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के हौलले बुलंद हैं और टीम के कई खिलाड़ी फॉर्म में दिखाई पड़ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में मैच का लाइव प्रसारण Channel 7 और Fox Sports किया जाएगा। तो वहीं भारत में मैच Sony Six और Sony Six HD पर देखा जा सकता है। इसके अलावा मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sony LIV एप पर होगा। जबकि मैच की ताजा जानकारी के लिए आप Jansatta.com से जुड़े रह सकते हैं।
Pakistan vs Australia दूसरा टी20 मैच: जानिए फिंच पड़ेंगे भारी या बाबर का चलेगा बल्ला
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, बेन मैकडरमोट, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टॉर्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैरिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज़, शादाब खान, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद इरफान।
Highlights
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, हैरिस सोहेल, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आसिफ अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, वहाब रियाज़, शादाब खान, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद इरफान।
ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, बेन मैकडरमोट, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टॉर्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।
इस मैच में खास बात यह है कि बारिश होने की आशंका बिल्कुल भी नहीं है। ऐसे में फैंस को फटाफट क्रिकेट का भरपूर मजा देखने को मिलेगा। पिछला मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
पिछले मैच में फखर जमान टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे। वे शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। इस मैच में उन्हें दमदार बल्लेबाजी करनी होगी।
लंबे और पतले मोहम्मद इरफान इस मैच में अपनी लय पा सकते हैं। बेनतीजा रहे पिछले टी20 मैच में इरफान ने 2 ओवर में 31 रन लुटाए थे। वे तीन साल बाद वापसी कर रहे हैं। ऐसे में उन पर दबाव भी है।
पाकिस्तान को इस मैच में मोहम्मद हसनैन के साथ उतरना चाहिए। हसनैन पेस में भी स्विंग हासिल करने की क्षमता रखते हैं।
इस मैदान पर अब तक कोई टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पीएम इलेवन और श्रीलंका के बीच एक मैच हो चुका है। इस विकेट पर बल्लेबाजी आसान नहीं होगी। ऐसे में दोनों ही टीमें 6.50 के औसत से रन बनाने की कोशिश करेंगी।