डरबन में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन लॉयन ने ऐसी हरकत कर दी, जिसके बाद आईसीसी द्वारा उन पर कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, टेस्ट मैच के चौथे दिन साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डी विलियर्स को रन आउट करने के बाद नाथन ने गेंद उन पर फेंक दी थी। मैच रेफरी जेफ्फ क्रूव द्वारा इस घटना का रिव्यू करने के बाद नाथन पर क्रिकेट की भावना के विपरीत आचरण का आरोप लगा है, जो लेवल एक अपराध की श्रेणी में आता है। नाथन पर उनकी मैच फीस का कुछ प्रतिशत हिस्सा जुर्माना लगाया जाएगा।
वहीं, नाथन ने दावा किया कि पूरी रात उन्होंने डी विलियर्स से माफी मांगने के लिए संपर्क किया था। फिलहाल, नाथन ने अपनी गलती मान ली है। बता दें कि साउथ अफ्रीका टीम की ओर से बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर डी विलियर्स और मार्कराम मौजूद थे। मार्कराम ने नाथन की गेंद को स्क्वॉयर लेग पर खेला। डी विलियर्स रन लेने के लिए दौड़ पड़े और उन्होंने मार्कराम से भी रन लेने के लिए कहा। मार्कराम रन लेने के लिए नहीं दौड़ सके, जिसके कारण डी विलियर्स को वापस क्रीज पर जाना पड़ा, लेकिन इसी बीच डेविड वार्नर ने नाथन की तरफ गेंद फेंकी और उन्होंने डी विलियर्स को रन आउट कर दिया।
Pure cheek from Nathan Lyon#SAvAUS pic.twitter.com/vhuM4tgOHQ
— Josh Money (@JoshMoneyFOX) March 4, 2018
डी विलियर्स को आउट करने के बाद नाथन इतने खुश हुए कि उन्होंने जमीन पर पड़े डी विलियर्स के ऊपर गेंद फेंक दी। वहीं, डेविड वार्नर भी अपनी खुशी पर काबू नहीं कर पाए और उन्होंने डी विलियर्स पर बहुत आक्रामकता दिखा डाली। इस मामले पर बात करते हुए एसईएन रेडियो से पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा, “इस पर प्रतिक्रिया देना मुश्किल है, लेकिन इससे नकारा भी नहीं जा सकता कि एबी डी विलियर्स के आउट होने पर जो टीम की खुशी थी, वह देखकर कुछ ज्यादा अच्छा नहीं लगा। मुझे लगता है कि इस पर विचार करने की आवश्यकता है कि ऐसे समय पर कैसी प्रतिक्रिया देनी चाहिए।”

