ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर डेविड वॉर्नर गेंद से छेड़छाड़ की वजह से टीम से बाहर है। इस साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज खेलने गई तो टीम के कुछ खिलाड़ियों गलत तरीके से मैच जीतने का प्रयास करते पाए गए। मार्च में साउथ अफ्रीका के साथ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट को बॉल टैम्परिंग में दोषी पाया गया था। इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और युवा खिलाड़ी बैनक्रॉफ्ट पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने एक साल का बैन लगा दिया। करीब दो महीने बाद डेविड वॉर्नर ने मैदान पर वापसी की और वापस आते ही वह एक धमाकेदार पारी खेलने में कामयब रहे। डेविड वॉर्नर ने ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया नेशनल हाई परफॉर्मेंस टीम के खिलाफ टी-20 अभ्यास मैच में शानदार शतक जड़ अपने फॉर्म का परिचय दिया है। वॉर्नर की बल्लेबाजी को देख ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वह दो महीने से क्रिकेट मैदान से दूर हैं।

आॅस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर।(Photo: CA)

वॉर्नर ने मैदान के चारो ओर जमकर शॉट्स लगाए। डेली मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक वॉर्नर ने मैच के बाद विपक्षी खिलाड़ियों को टिप्स दिए। वॉर्नर की इस पारी को देख फैन्स बेहद खुश हैं। कनाडा में होने वाली ग्लोबल टी20 लीग में भी डेविड वॉर्नर अपने बल्ले से दम दिखाते नजर आएंगे। बता दें कि बॉल टैंम्परिंग मामले में मैच के दौरान स्मिथ और वॉर्नर के कहने पर बैनक्रॉफ्ट ने सैंड पेपर की मदद से बॉल टेंपर करने की कोशिश की थी।

ऐसा करने के बाद उन्होंने सभी के सामने इस बात को स्वीकार भी किया, इस वक्त तीनों बैन झेल रहे हैं। बैन लगने की वजह से वॉर्नर और स्मिथ आईपीएल से भी बाहर हो गए, जिस वजह से उनकी टीमों को टूर्नामेंट में कापी नुकसान भी पहुंचा।