एडम वोजेस और शान मार्श के शतकों की मदद से आस्ट्रेलिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टैस्ट के पहले दिन गुरुवार को तीन विकेट पर 438 रन बना लिए। वेस्ट इंडीज के खिलाफ किसी टैस्ट के पहले दिन यह आस्ट्रेलिया का सर्वोच्च स्कोर है। पहले दिन के आखिर में वोजेस 174 और मार्श 139 रन बनाकर खेल रहे थे। दोनों चौथे विकेट की नाबाद साझेदारी में 317 रन जोड़ चुके हैं।

वोजेस ने इस मैदान पर आस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक जमाया। उन्होंने 100 गेंद में 100 रन का आंकड़ा पार करके एडम गिलक्रिस्ट का रेकार्ड तोड़ा जिन्होंने यहां 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ 110 गेंद में शतक बनाया था। वोजेस का यह तीसरा और वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरा टैस्ट शतक है जबकि मार्श का तीसरा और आस्ट्रेलिया में पहला टैस्ट शतक है। वेस्ट इंडीज ने लंच से पहले आस्ट्रेलिया के तीन विकेट निकाल दिए थे। डेविड वार्नर (64) और कप्तान स्टीव स्मिथ (10) पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद मार्श और वोजेस ने पारी को संभाला।