Australia vs South Africa WTC Final 2025 Live Streaming: टेम्बा बावुमा की साउथ अफ्रीका टीम बुधवार (11 जून) को लॉर्ड्स में शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 (WTC 2025) फाइनल में पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। यह मार्की टेस्ट मैच का तीसरा संस्करण है और ऑस्ट्रेलिया गत विजेता है। उसके पास एकदिवसीय विश्व कप का भी खिताब है। टीम क्रिकेट में लगभग हर बड़ी ट्रॉफी जीत चुके हैं। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका खिताब जीतकर के साथ अपने “चोकर्स” टैग को हटाना चाहेगी।

AUS vs SA WTC FINAL 2025 LIVE Score: Watch Here

ऑस्ट्रेलिया ने मार्नस लाबुशेन को बतौर ओपनर खिलाने का फैसला किया। वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग करते दिखेंगे। कैमरून ग्रीन एक विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में नंबर 3 पर खलेंगे। 19 वर्षीय विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज सैम कोंस्टास को प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया। फरवरी में श्रीलंका में ओपनिंग करने वाले ट्रैविस हेड नंबर 5 पर खेलते दिखेंगे।

साउथ अफ्रीका ने तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर डेन पैटरसन पर लुंगी एनगिडी के अनुभव को तरजीह दी। एनगिडी ने अगस्त के बाद से कोई टेस्ट नहीं खेला है, लेकिन 19 टेस्ट और 55 विकेट लिए हैं। इसमें 2022 में लॉर्ड्स में जो रूट का विकेट भी शामिल ह। उन्हें कैगिसो रबाडा और मार्को यानसेन के साथ पेस अटैक में जगह दी गई है। पैटरसन ने दिसंबर 2024 में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले दो टेस्ट में पांच विकेट हासिल किए। इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप सेकेंड डिवीजन में मिडिलसेक्स के लिए पिछले दो महीनों में तीन बार लॉर्ड्स में खेला,लेकिन यह जगह दिलाने के लिए काफी नहीं था।

ये है साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल्स

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल कब से कब तक खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल 11 जून से 15 जून के बीच खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल कहां खेला जाएगा?

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल का टॉस कब होगा?

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल का टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे से होगा।

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल कब से शुरू होगा?

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

भारत में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल किस चैनल पर देख पाएंगे?

भारत में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

भारत में साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया 2025 डब्ल्यूटीसी फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।