वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को अब तक दूसरी पारी में 218 रन की लीड मिल चुकी है। क्रीज पर अभी मिचेल स्टार्क 18 रन जबकि नाथन लियोन एक रन बनाकर खेल रहे हैं। दूसरे दिन दूसरी पारी में रबाडा और नगीडी ने साउथ अफ्रीका के लिए 3-3 विकेट लिए। वैसे इस मैच में कंगारू टीम को जो बढ़त मिली है उसे देखते हुए साउथ अफ्रीका पर हार का खतरा मंडराने लगा है।
AUS vs SA Final, Day 3rd Match: आस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच के तीसरे दिन से जुड़े लाइव अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
ICC World Test Championship Final, 2025
South Africa
138(57.1)& 282/5(83.4)
Australia
212(56.4)& 207(65.0)
Match Ended ( Day 4 – Final )
South Africa beat Australia by 5 wickets
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी, एलेक्स कैरी ने बनाए 43 रन
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्जावा को रबाडा ने 6 रन पर आउट कर दिया जबकि ग्रीन को डक पर उन्होंने कैच आउट करवा दिया। लाबुशेन को यानसेन ने 22 रन पर आउट किया। स्मिथ को लुंगी नगीडी ने 13 रन पर आउट किया। हेड 9 रन पर पवेलियन लौटे जबकि कमिंस 6 रन पर निपट गए। कैरी ने टीम के लिए अहम 43 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में स्मिथ के 66 रन साथ ही वेबस्टर के 72 रन और एलेक्स कैरी के 23 रन की पारी के दम पर 212 रन बनाए थे। पहली पारी में साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा ने 3 जबकि यानसेन ने 3 विकेट लिए थे। पहली पारी में 212 रन के जबाव में साउथ अफ्रीका की टीम कप्तान बावुमा के 36 रन और बेडिंघम के 45 रन की पारी के दम पर 138 रन ही बना पाई। पहली पारी में कंगारू टीम के लिए कप्तान पैट कमिंस ने सर्वाधिक 6 विकेट लिए।
कंगारू टीम ने मैच के दूसरे दिन 8 विकेट पर 144 रन बनाए और इस टीम की बढ़त अब 218 रन की हो चुकी है। क्रीज पर अभी स्टार्क और लियोन मौजूद हैं। खेल के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के लिए रबाडा और लुंगी नगीडी ने 3-3 विकेट लिए। पहली पारी में साउथ अफ्रीका 138 रन पर आउट हो गई थी उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि 218 रन की बढ़त इस टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है। हालांकि दूसरी पारी में एक समय पर कंगारू टीम के 7 विकेट 73 रन पर गिर गए थे, लेकिन स्टार्क और कैरी ने 8वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी करके साउथ अफ्रीका की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
कैरी ने 43 रन बनाए और वो रबाडा की गेंद पर आउट हुए। स्टार्क के साथ 8वें विकेट के लिए उन्होंने 61 रन की अहम साझेदारी की। टीम की बढ़त 208 रन की हो गई है।
कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं और इस टीम की बढ़त 200 रन की हो गई है। साउथ अफ्रीका के लिए मुश्किल की शुरुआत हो चुकी है क्योंकि यहां से कंगारू टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं और दूसरी पारी में इस टीम की बढ़त अब 179 रन की हो चुकी है। क्रीज पर अभी एलेक्स कैरी 27 रन जबकि स्टार्क 7 रन पर खेल रहे हैं।
कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 7वां विकेट कमिंस के रूप में गंवा दिया जिन्हें 6 रन पर नगीडी ने बोल्ड कर दिया। कंगारू टीम के 7वां विकेट 73 रन पर गिर गया। इस टीम की बढ़त 147 रन हो गई है।
कंगारू टीम का छठा विकेट 66 रन पर गिर गया। मुल्डर ने हेड को 9 रन पर बोल्ड कर दिया। पैट कमिंस क्रीज पर आए हैं। उनके साथ एलेक्ट कैरी क्रीज पर मौजूद हैं।
ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट वैबस्टर के रूप में गिरा जिन्हें नगीडी ने 9 रन पर पगबाधा आउट कर दिया। इस टीम ने 5 विकेट पर 64 रन बना लिए हैं और अब इस टीम की बढ़त 139 रन की हो चुकी है।
स्टीव स्मिथ दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन के स्कोर पर लुंगी नगीडी की गेंद पर आउट हो गए। कंगारू टीम ने 48 के स्कोर पर चौथा विकेट गंवा दिया। वैबस्टर क्रीज पर बैटिंग के लिए आए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा विकेट लाबुशेन के रूप में गंवा दिया। उन्हें यानसेन ने कैच आउट करवाया और उन्होंने 22 रन की पारी खेली। कंगारू टीम का स्कोर 3 विकेट पर 44 रन हो गया है।
दूसरी पारी में कंगारू टीम ने 2 विकेट पर 42 रन बना लिए हैं। स्मिथ अभी 8 रन जबकि लाबुशेन 22 रन पर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया अभी 116 रन आगे है।
ऑस्ट्रेलिया ने टी तक 2 विकेट पर 32 रन बना लिए हैं और इस टीम की बढ़त अब 106 रन हो चुकी है। अभी क्रीज पर स्मिथ और लाबुशेन मौजूद हैं।
दूसरी पारी में कंगारू टीम को दूसरा झटका भी रबाडा ने ही दिया और उन्होंने ग्रीन को खाता तक खोलने का मौका नहीं दिया। ग्रीन कैच आउ हुए। ये रबाडा का दूसरा विकेट रहा।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा जिन्हें रबाडा ने 6 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। कंगारू टीम ने एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं और इस टीम की कुल बढ़त 102 रन की हो गई है।
कंगारू टीम ने दूसरी पारी में 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बना लिए हैं। लाबुशेन 9 तो ख्वाजा एक रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम की कुल बढ़त 89 रन की हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग शुरू हो चुकी है और उस्मान ख्वाजा के साथ मार्नस लाबुशेन ओपन करने आए हैं। कंगारू टीम के पास 74 रन की अहम बढ़त है। रबाडा ने गेंदबाजी की शुरुआत की।
कमिंस की घातक गेंदबाजी के सामने साउथ अफ्रीका धराशाई हो गई और पहली पारी में 138 रन पर आउट हो गई। कमिंस ने पहली पारी में 6 विकेट लिए। पहली पारी में कंगारू टीम को 74 रन की अहम बढ़त मिली।
साउथ अफ्रीका का 9वां विकेट केशव महाराज के रूप में गिरा जो 7 रन पर रन आउट हो गए। साउथ अफ्रीका ने 9 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं और अभी 74 रन पीछे है।
पैट कमिंस ने पहली पारी में अपना 5वां विकेट बेडिंघम के रूप में लिया जिन्होंने 45 रन की अच्छी पारी खेली। साउथ अफ्रीका ने 8 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। ये टीम अभी 77 रन पीछे है।
पैट कमिंस ने यानसेन को डक पर अपनी ही गेंद पर कैच लेकर आउट कर दिया और पहली पारी में ये उनका चौथा विकेट रहा। साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट पर 126 रन बना लिए हैं और संघर्ष कर रही है।
साउथ अफ्रीका को छठा झटका कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने दिया और उन्होंने काइल वेरेन को 13 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर यानसेन आए हैं। बेडिंघम 41 रन पर खेल रहे हैं।
लंच के बाद खेल की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि लंच के दौरान हल्की बारिश हुई थी, लेकिन ये फिर बंद हो गई और खेल समय से शुरू हो गया। साउथ अफ्रीका को यहां से काफी सावधानी से बैटिंग करने की जरूरत है।
वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले दिखाई अपने बल्ले की धार, खेली 90 गेंदों पर 190 रन की पारी
दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं और ये टीम अभी ऑस्ट्रेलिया से 91 रन पीछे है। क्रीज पर अभी वेरेन 11 रन जबकि बेडिंघम 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हो चुकी है।
साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे हो चुके हैं और 5 विकेट इस टीम ने अब तक गंवाए हैं। फिलहाल ये टीम 112 रन पीछे है और क्रीज पर अभी वेरेन और बेडिंघम मौजूद हैं।
कमिंस ने बावुमा को आउट लाबुशेन से कैच करवा कर भेजा पवेलियन। साउथ अफ्रीका के लिए यह बड़ा झटका, कप्तान बावुमा (38) सुबह अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन कमिंस ने बाजी मार ली। ऑफ के बाहर फुलर गेंद पर बावुमा ने ड्राइव खेला, लेकिन गेंद हवा में उछली और लाबुशेन ने कवर पर दाईं ओर गोता लगाकर दो हाथों से शानदार कैच पकड़ा। दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट खोकर अभी भी 118 रन पीछे है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सरदर्द बनते नजर आ रहे टेम्बा बावुमा को अंपायर ने हेजलवुड की गेंद पर अपील होने के बाद आउट करार दिया, लेकिन बावुमा ने DRS का इस्तेमाल किया जिससे साफ दिखा कि गेंद बल्ले का हल्का किनारा लेकर पैड से टकराई थी। जिसके कारण ऑन फिल्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। और बाल-बाल बचे साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा।
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने कल अपना खाता खोलने में भी काफी समय लिया, वहीं आज वो तेजी से रन बटोरते दिखाई दे रहे हैं। जिसके कारण स्टॉर्क को अपने बॉलिंग की लेंथ बदलनी पड़ी है। साउथ अफ्रीका का स्कोर- 66-4
डेविड बेडिंघम और कप्तान टेम्बा बावुमा क्रीज पर मौजुद। कुल स्कोर-50/4
अहमदाबाद-लंदन एयर इंडिया उड़ान हादसे पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर यूसुफ पठान ने जताई चिंता
14 विकेट गिरने वाले दिन ऑस्ट्रेलिया ने WTC के फाइनल में मामूली बढ़त हासिल की। कगिसो रबाडा के 5 विकेट के शानदार प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती बढ़त दिलाई, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के मध्य क्रम के दो बल्लेबाजों - स्टीव स्मिथ (66 रन) और ब्यू वेबस्टर (72 रन) की शानदार पारियों ने उनकी टीम को मजबूती दी। हालांकि, मिशेल स्टार्क खतरनाक गेंदबाजी और पैट कमिंस व जोश हेजलवुड के एक-एक विकेट ने दक्षिण अफ्रीका को 43/4 पर ला दिया, जो अभी भी ऑस्ट्रेलिया के 212 रनों से 169 रन पीछे है। दो मजबूत गेंदबाजी आक्रमणों के बीच इस मुकाबले में बेहतर बल्लेबाजी संसाधनों वाली टीम को बढ़त मिली। क्या आज लॉर्ड्स में बल्लेबाजी के लिए हालात बेहतर होंगे? दक्षिण अफ्रीका निश्चित रूप से यही उम्मीद करेगा।