Australia vs England, World Cup 2019 Semi-Final: आईसीसी विश्व कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले क्रिस वोक्स की शानदार गेंदबाजी और बाद में सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड 27 साल बाद फ़ाइनल में पहुंचा गया है। वहीं यह ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहली हार है। क्रिस वोक्स ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच भी चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने सिर्फ 224 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 32 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए रॉय ने 65 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 85 रनों की पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन ने नाबाद 45 और जोए रूट ने नाबाद 49 रनों का पारियां खेलीं। जॉनी बेयरस्टो ने 34 रनों का योगदान दिया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए स्मिथ ने 119 गेंदों पर 85 और एलेक्स कैरी ने 70 गेंदों पर 46 रन बनाए।
इंग्लैंड की शानदार बल्लेबाजी 26 ओवर में 2 विकेट खोकर बनाए 178 रन। कप्तान इयोन मोर्गन और जो रूट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए जोड़े 32 रन।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा विकेट मिला। अंपायर के गलत निर्णय के चलते जेसन रॉय शतक से चूके। पैट कमिंस की गेंद पर जेसन रॉय लम्बा शॉट खेलना चाहते थे। लेकिन गेंद बल्ले से नहीं लगी और सीधा विकेटकीपर के पास गई। लेकिन अंपायर ने उसे आउट करार दिया।
ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता मिली। मिशेल स्टार्क की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो एलबीडबल्यू आउट हुए। बेयरस्टो ने 43 गेंद में 34 बनाए।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो की शतकीय साझेदारी। जेसन रॉय ने पूरा किया अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक।
रॉय और बेयरस्टो के सामने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाकाम। तेजी से आ रहे हैं रन।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए जोड़े 71 रन। इंग्लैंड की मैच में एकतरफा पकड़।
जेसन रॉय ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर फ्लिक फ़ाइन लेग में शानदार सिक्स मारा। ये इस पारी का पहला छक्का है।
जेसन रॉय के बल्ले से निकला पहला चौका। स्टार्क की गेंद पर एक्सट्रा कोवेर्स पर लगाया शानदार शॉट।
मिशेल स्टार्क का शानदार ओवर। दूसरे ओवर में बल्ले से नहीं दिए एक भी रन।
स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे अधिक 85 रन बनाकर रन आउट हो गए। स्मिथ के आउट होते ही बाकी के बल्लेबाज भी लड़खड़ा गए और 223 रनों पर टीम ऑल आउट हो गई।
क्रिस वोक्स की गेंद पर स्टीव स्मिथ को लेकर जोरदार एलबीडब्ल्यू अपील की। अंपायर ने नकारा, मॉर्गन ने रिव्यू लिया और अंपायर कॉल्स होने की वजह से वह नॉट आउट दिए गए।
मिशेल स्टार्क ने मार्क वुड की गेंद पर चौका लगाया। अगले ही ओवर में प्लंकेट की गेंद पर स्टार्क ने छक्का जड़ा। स्टार्क अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
स्टीव स्मिथ एक छोर से शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ से विकेट गिरते जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को अगर इस मैच में बने रहना है तो विकेट बचाने होंगे और किसी को स्मिथ का साथ देना होगा।
मैक्सवेल ने स्मिथ के साथ 39 रनों की छोटी सी साझेदारी की। इस साझेदारी को जोफ्रा आर्चर ने तोड़ इंग्लैंड की पकड़ एक बार फिर मैच में मजबूत कर दी। मैक्सवेल 22 रन बनाकर आउट हो गए।
स्टीव स्मिथ ने पारी की शुरुआती 34 गेंदों में सिर्फ 7 रन बनाया था, लेकिन बाद के 20 गेंदों में उन्होंने 28 रन जोड़े। स्मिथ के पास आज शतक जड़ने का शानदार मौका है।
स्टोइनिस के लिए यह वर्ल्ड कप कुछ खास नहीं रहा है। स्टोइनिस एक बार जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब आउट होकर पवेलियन लौट गए।
एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 103 अहम रनों की साझेदारी हुई। एलेक्स कैरी 46 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर कैच आउट हो गए। अगली ही गेंद पर स्टोइनिस भी आउट हो गए।
आदिल राशिद की गेंद पर कैरी ने जोरदार चौका लगाया। राशिद महंगे साबित रहे हैं। 4 ओवर के स्पेल में राशिद 29 रन खर्च कर चुके हैं। इंग्लैंड को यहां विकेट की तलाश है।
एलेक्स कैरी ने आदिल राशिद की गेंद पर चौका लगाया। कैरी के इस शॉट से ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में एक विश्वास पैदा हुआ होगा। कैरी 50 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे हैं।
एलेक्स कैरी 36 गेंदों में 19 के स्कोर पर आ गए हैं। वहीं स्मिथ 48 गेंदों में 28 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है।
15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट खोकर 47 रन बनाने में कामयाब रही है। स्मिथ और कैरी के बीच एक साझेदारी पनपती हुई। दोनों ही बल्लेबाज कोई जोखिम नहीं उठा रहे हैं।
तीन विकेट जल्दी गंवाने के बाद एलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ एक साझेदारी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 35 गेंदों में 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
deleting_message
चोट लगने के बावजूद कैरी मैदान से बाहर नहीं गए हैं। वह बल्लेबाजी को जारी रखेंगे। एलेक्स कैरी के चेहरे से आर्चर की गेंद लगने की वजह से खून निकलने लगा था।
जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स लगातार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशानी में डाल रहे हैं। इसी बीच वोक्स ने पीटर हैंडसकॉम्ब को क्लीन बोल्ड कर दिया।
ऑस्ट्रेलिाया ने 10 रनों पर ही डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच का विकेट गंवा दिया। एरोन फिंच के बाद डेविड वॉर्नर भी गलत शॉट खेलकर स्लिप में कैच दे बेठै।
एरोन फिंच का विकेट लेकर जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इस पूरे टूर्नामेंट अच्छी फॉर्म में थे, उनके विकेट से ऑस्ट्रेलिया मुसीबत में फंस सकती है।
क्रिस वोक्स गेंदबाजी करने आए हैं, पहली गेंद पर डेविड वॉर्नर ने शानदार चौका लगाया। अगली तीन गेंदों से कोई रन नहीं। वॉर्नर-फिंच की जोड़ी एक बार फिर बड़ी शुरुआत चाहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक एक बार भी सेमीफाइनल मुकाबला नहीं हारा है। अगर इंग्लैंड को इस मैच को जीतना है तो उसे इतिहास बदलना होगा।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब को अपने अंतिम एकादश में शामिल किया है। इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। इस मैच को जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लॉर्डस मैदान पर न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेलेगी।