इंग्लैंड की शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के चौथे दिन श्रृंखला जीवंत रखने की कोशिशों पर बारिश ने पानी फेर दिया। पूरे दिन में केवल 30 ओवर ही खेले जा सके और बारिश के कारण सुबह और अंतिम सत्र का खेल खराब हो गया। पांचवें और अंतिम दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। इंग्लैंड की टीम फिलहाल 1-2 से पिछड़ रही है ऐसे में उन्हें चिंता सता रही है कि कहीं बारिश के कारण वह सीरीज न गंवा दें।

स्टुअर्ट ब्रॉड को सता रही है चिंता

इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने डेली मेल में लिखा, ‘चेंजिंग रूम में बैठकर बारिश होते हुए देख रहा था और यह सोच रहा था कि अगर मैच का परिणाम बारिश के कारण निकलता है तो यह सही नहीं होगा। मुझे कभी नहीं लगा कि हम सीरीज से बाहर हो गए हैं, हमने ऐजबेस्टन में कमाल का खेल दिखाया लेकिन जीत ऑस्ट्रेलिया की हुई।’

ऑस्ट्रेलिया को हराने का दम रखता है इंग्लैंड

इस खिलाड़ी ने आगे लिखा, ‘ऑस्ट्रेलिया को पहले दो मैचों में सफलता मिली जिसमें लॉर्ड्स टेस्ट भी शामिल है। लेकिन दूसरे टेस्ट में बेन स्टोक्स की पारी ने हमारा दम दिखाया। करो या मरो की स्थिति में 43 रन बनाना बड़ी बात है जिससे हमें एहसास हुआ कि हमें क्या करना है। स्कोर 2-2 हो सकता है और सीरीज शानदार होगी। हम चाहते हैं कि ओवल में जब मैच हो तो सीरीज बराबरी पर हो।’

मैनचेस्टर टेस्ट में बारिश का रहा है खलल

शनिवार को लगातार बारिश के बावजूद खेल दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर शुरु हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 113 रन से खेलना शुरु किया। लाबुशेन और मिचेल मार्श के बीच 103 रन की भागीदारी से घरेलू टीम की मैच जीतने की उम्मीद टूटती दिख रही थी। लाबुशेन ने 111 रन की पारी खेली और अगर 2-1 से आगे चल रहा आस्ट्रेलिया इस मैच को ड्रॉ करा लेता है तो वह एशेज खिताब बरकरार रखेगा। रूट ने खराब रोशनी के कारण गेंदबाजी की क्योंकि अंपायरों ने तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी से रोक दिया। लाबुशेन को इस दौरान 93 रन पर जीवनदान मिला।